19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mangal Gochar 2022: धनु राशि में मंगल का गोचर,जानें मेष से मीन सभी 12 राशि वालों पर क्या होगा गोचर का असर

Mangal Gochar 2022: मंगल ज्योतिष शास्त्र में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है क्योंकि मंगल ग्रह से संबंधित मंगल दोष कई बार विवाह में बाधा या परेशानी की वजह बन जाता है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह मौजूद होता है ऐसे लोग उग्र स्वभाव के होते हैं लेकिन साहसी और दृढ़ निश्चयी भी होते हैं.

मंगल ग्रह शुभ-अशुभ दोनों तरह के परिणाम देने के लिए जाना जाता है. यदि यह कुंडली में शुभ स्थान पर है तो व्यक्ति को शुभ परिणाम मिलेंगे और अशुभ स्थान पर स्थित होने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है. मंगल ग्रह धनु राशि में तीन नक्षत्रों को पार करेगा . क्रमश: मूल पूर्वाषाढ़ा ‘ उत्तराषाढ़ा जिसके स्वामी केतू शुक्र और सूर्य है. मंगल ऊर्जा पराक्रम पुरुषार्थ लड़ाई झगड़े छोटे भाई का कारक है. कालपुरुष कुण्डली मे लग्न और अष्टम भाव के स्वामी है. अर्थात जीवन और मृत्यु दोनो ही. धनु राशि मे मंगल धनु राशि की विशेषताओं को भी लेगा. धार्मिकता ऊर्जावान तार्किक कार्यप्रणाली समय की पाबन्दी ‘ सक्रिय कर्मठ उधम शील ता ये सब कुछ गुण है.

मंगल गोचर का समय जानें

मंगल16 जनवरी 2022 को धनु राशि में 15 बजकर 26 मिनट पर गोचर कर करेंगे.

मंगल के परिवर्तन से बारह राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा –

मेष – मेष राशि के जातक इस अवधि में अपनी जिम्मेदारियों को अधिक कुशलता से निभाते नजर आ सकते हैं और यही वजह है कि इस गोचर काल में उनकी पदोन्नति या फिर करियर में किसी प्रकार की तरक्की होने की प्रबल संभावना है. 2022 मंगल गोचर भविष्यफल के अनुसार मेष राशि के वे जातक जो व्यवसाय करते हैं उन्हें भी इस अवधि में व्यावसायिक परियोजनाओं से अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं और इस दौरान वे अपने व्यवसाय को आसानी से आगे बढ़ाने में सक्षम रह सकते हैं.

वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान मूत्र या बवासीर संबंधी समस्याएं इस अवधि में परेशान कर सकती हैं. करियर के क्षेत्र में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और आशंका है कि इस दौरान आपको आपके कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ व सहकर्मी से उस प्रकार से सहयोग प्राप्त नहीं होगा जैसा पहले हुआ करता था. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में आप स्वयं को शांत रखें और धैर्य के साथ कार्य करें.

मिथुन – इस अवधि में तनाव में रह सकते हैं और उनका मन विचलित रहने की आशंका है. इस दौरान आपको अपने निजी व व्यावसायिक जीवन के बीच तालमेल बैठाने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आशंका है कि इस दौरान आपके मन में नकारात्मक विचार आएं और आप अपने आसपास नकारात्मकता का माहौल महसूस करें जिसकी वजह से आपके विचार, विचार करने का तरीका और स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिल सकता है जो आपके जीवनसाथी को प्रभावित करेगा.

कर्क – आपको इस दौरान अपना व्यवहार नर्म रखने की सलाह दी जाती है. कर्क राशि के जातकों की प्रतियोगी भावना में इस दौरान वृद्धि देखने को मिल सकती है और आप अपने आसपास के लोगों से प्रतियोगिता करने की कोशिश करते नजर आ सकते हैं या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित भी हो सकते हैं. वह जातक जिनके पास कोई नौकरी नहीं है उन्हें इस अवधि में नौकरी से संबंधित सुखद समाचार मिल सकता है.

सिंह – व्यावसायिक गतिविधियों को लागू करने और बाजार की जरूरतों के हिसाब से नई योजनाओं को लागू करने के लिए आपके अंदर मौजूद संगठनात्मक व समय प्रबंधन के कौशल की परीक्षा हो सकती है. आर्थिक तौर पर देखा जाए तो इस अवधि में आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं और निवेश से अच्छा लाभ होने की संभावना है. जैसे जैसे यह गोचर आगे बढ़ेगा, आप आर्थिक तौर से और भी मजबूत हो सकते हैं और इस दौरान आपको विशेष लाभ या सराहना प्राप्त हो सकती है.

कन्या – आपके मित्र आपको इस अवधि में धोखा दे सकते हैं. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने व्यवहार को इस अवधि में नर्म रखें ताकि आप उनके साथ अपने संबंध खराब न करें. करियर के लिहाज से देखा जाए तो कन्या राशि के जातक पेशेवर जीवन में मंगल गोचर के दौरान तरक्की कर सकते हैं. कन्या राशि के जातक इस दौरान नई रणनीतियों का निर्माण करते नजर आ सकते हैं और जल्दबाज़ी में व्यावसायिक निर्णय लिए बिना नए सिरे से कार्य शुरू करने के लिए अपनी योजनाओं की समीक्षा करते नजर आ सकते हैं.

तुला – अवधि कन्या राशि के जातकों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है. आप इस दौरान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं और आपके द्वारा लिए गए कुछ आर्थिक निवेश के फैसले आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से कन्या राशि के जातकों को मंगल गोचर की इस अवधि के दौरान अनुकूल परिणाम नहीं मिलने की आशंका है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें और कोई भी दिक्कत होने पर चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें.

वृश्चिक – आपको आर्थिक तौर पर भी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. ऋण प्राप्त करने में भी समस्या आ सकती है. आपकी भाषा इस दौरान तल्ख और उग्र रहने की आशंका है, ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भाषा पर इस अवधि में नियंत्रण रखें. वृश्चिक राशि के छात्रों को इस दौरान पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और वहीं वे जातक जो नौकरी कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान करियर के विकास में दिक्कतें आ सकती हैं.

धनु – आपको अपने कार्यस्थल पर प्रगति को जारी रखने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी जाती है. यह आपको अपने करियर को अधिक कुशलता से संभालने में आपकी मदद कर सकता है. वहीं इस गोचर के दौरान आपके द्वारा उठाए गए कुछ चतुराई भरे कदम से आपको उत्साहजनक परिणाम मिलने की संभावना है. आर्थिक रूप से देखा जाए तो यह गोचर अवधि आपके लिए लंबी अवधि के बजट और आर्थिक योजनाओं को तैयार करने की अवधि है क्योंकि इससे आपको अच्छे वित्तीय परिणाम प्राप्त होने की संभावना है.

मकर – जातकों को कई तरह की चुनौतियों का सामना इस गोचर के दौरान करना पड़ सकता है. इस अवधि में मकर राशि के जातकों की छवि को भी नुकसान पहुँच सकता है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में अपने सहकर्मी व वरिष्ठ लोगों से इस दौरान अच्छे संबंध बनाकर रखें. आशंका है कि इस अवधि में आपको अपने आसपास के लोगों का पूरा समर्थन ना प्राप्त हो जिसकी वजह से आपका मनोबल टूट सकता है.

कुम्भ – इस अवधि में एक ऐसा नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जिसके बारे में उन्होंने पहले कभी सोचा नहीं था. आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो गोचर की शुरुआत कुंभ राशि के जातकों के लिए सकारात्मक रहने की उम्मीद है और इस दौरान आप लंबी अवधि के निवेश करने में सफल रह सकते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकता है. संभावना है कि इस अवधि में आप कुछ लाभदायक सौदे करने में भी सफल रह सकते हैं. व्यक्तिगत जीवन में कुंभ राशि के जातक इस दौरान अपना सामाजिक दायरा बढ़ाने की कोशिश करते नजर आ सकते हैं जिसका आपको लाभ मिल सकता है.

मीन – किसी भी प्रकार के अनावश्यक तर्कों से खुद को दूर रखें और अपने दृष्टिकोण में अधिक व्यावहारिक बनें. इस तरह आप इस अवधि में खुश रह सकते हैं और एक अच्छे पारिवारिक माहौल का लुत्फ उठाने में सफल रह सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से देखा जाए तो मीन राशि के जातकों को इस अवधि में अनुकूल फल प्राप्त हो सकते हैं और इस दौरान और यदि वे किसी लंबी बीमारी से पीड़ित हैं तो ऐसी बीमारी से उन्हें छुटकारा भी मिल सकता है.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें