ePaper

Makeup Tips: अब नहीं होगा 'केक' जैसा मेकअप! पाएं शीशे सा चमकता बेस, जानिए असली सीक्रेट

24 Jan, 2026 2:48 pm
विज्ञापन
Makeup Tips: अब नहीं होगा 'केक' जैसा मेकअप! पाएं शीशे सा चमकता बेस, जानिए असली सीक्रेट
Makeup Tips

Makeup Tips: क्या आपका फाउंडेशन भी कुछ घंटों बाद फटने लगता है? जानें मेकअप केकी होने की असली वजह और पाएं फ्लॉलेस स्मूथ बेस के लिए 3 सबसे आसान टिप्स. अपनाएं ये एक्सपर्ट तरीके और दिखें हर पल नेचुरल.

विज्ञापन

Makeup Tips: हर कोई चाहता है कि उसका मेकअप हल्का, साफ और शीशे जैसा चमकता हुआ दिखे. ऐसा लुक चेहरे को फ्रेश और नेचुरल बना देता है. लेकिन कई बार मेकअप लगाने के थोड़ी देर बाद ही चेहरा केकी और पैची नजर आने लगता है. तब पूरा लुक बिगड़ा हुआ सा महसूस होता है. अगर आप भी अपने चेहरे पर स्मूद और ग्लोइंग फिनिश चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए खास है. यहां आपको ऐसे आसान मेकअप टिप्स मिलेंगे, जो आपके चेहरे की खूबसूरती को और निखार देंगे और आपके मेकअप को ज्यादा देर तक फ्रेश बनाए रखेंगे.

स्किन प्रेप | Skin Prep

मेकअप लगाने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह तैयार करना बहुत जरूरी है. हल्का क्लीनिंग और मॉइश्चराइजर से स्किन स्मूद और हाइड्रेटेड रहती है. इससे बेस अच्छे से सेट होता है और चेहरे पर ग्लो आता है.

प्रोडक्ट की क्वांटिटी | Product Quantity

अक्सर ज्यादा प्रोडक्ट लगाने से मेकअप केकी और भारी दिखने लगता है. इसलिए फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर की मात्रा हमेशा हल्की रखें. थोड़ा-थोड़ा लगाकर ब्लेंड करें ताकि लुक नेचुरल और स्मूद बने.

डैम्प यानी हल्के गीले स्पॉन्ज का इस्तेमाल | Use Damp Sponge

फाउंडेशन और कंसीलर को ब्लेंड करने के लिए हल्का गीला स्पॉन्ज इस्तेमाल करें. यह प्रोडक्ट को त्वचा में अच्छे से मिलाता है और पैची या फ्लैकी लुक नहीं आने देता. स्पॉन्ज से बेस स्मूद और शीशे जैसा लगता है.

मेकअप को हल्के पाउडर से सेट | Set Makeup with Light Powder

मेकअप लगाने के बाद हल्का पाउडर लगाना बहुत जरूरी है. यह चेहरे को मैट फिनिश देता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है. ज्यादा पाउडर लगाने से बेस भारी दिख सकता है, इसलिए हमेशा हल्का ही लगाएं.

Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Shubhra Laxmi

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें