मुख्य बातें
lohri ki badhai, Happy Lohri 2021 Wishes, Images, Messages, Greetings, SMS, status quotes in hindi: सर्दियों के दौरान और बसंत के आगमन के इंतजार में मनाए जाने वाला लोहड़ी पर्व इस वर्ष भी 13 जनवरी को मनाया जाएगा. यह सिख समाज का सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से एक होता है. इससे जुड़ी कई मान्यताएं भी है. इस दिन लोग सुबह से मस्ती के मूड में रहते हैं. रिश्तेदारों व आस-पड़ोस को बधाईयां भेजते हैं. रात्रि में अलाव जलाकर उसके चारों ओर धूमधाम से पारंपरिक नृत्य, गान व खान-पान करते है. ऐसे में आप भी अपनों को यहां से भेज सकते हैं ढेर सारे बेस्ट विशेज, इमेजेस, फोटो वाले संदेश, ग्रिटिंग्स, एसएमएस व एनीमेटेड वीडियो व अन्य..
