16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jitiya Mehndi Designs: सिंपल और खूबसूरत पैटर्न से सजाएं अपने हाथ, जितिया पर लगाएं ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Jitiya Mehndi Designs: जितिया स्पेशल मेहंदी डिजाइन सिंपल, आकर्षक और बहुत खूबसूरत होते हैं. इन्हें लगाकर आप अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं और त्योहार को और भी खास बना सकती हैं. ये डिजाइन आसान होने के साथ हर उम्र की महिलाओं के लिए बेस्ट है.

Jitiya Mehndi Designs: जितिया व्रत बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बड़े प्यार और श्रद्धा से मनाया जाता है. यह व्रत माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. जितिया पर सजना-संवरना और मेहंदी लगाना सभी महिलाओं को बहुत पसंद होता है. इस खास मौके के लिए या आने वाले त्योहार के लिए अगर आप मेहंदी के सुंदर और सबसे अलग डिजाइन की तलाश में है, तो दी गई इन डिजाइनों को घर पर आप आसानी से बना सकते हैं. ऐसे में आइए देखें सबसे यूनिक मेहंदी के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन. 

जितिया स्पेशल मेहंदी डिजाइन (Jitiya Special Mehndi Designs) 

Jitiya Mehndi Designs
Jitiya mehndi designs (ai image)

जितिया स्पेशल मेहंदी डिजाइन सिंपल लेकिन बहुत खूबसूरत होते हैं. इनमें मंडला, फूल-पत्तियां, बेल-बूटे और जाल जैसे पैटर्न होते हैं. ये डिजाइन को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. साथ ही कोई भी त्योहार पर आप अपने हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं. (Jitiya Mehndi Designs 2025)

Jitiya Mehndi Designs 8
Jitiya mehndi designs (ai image)

लेटेस्ट ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन (Latest Mehndi Designs| Minimal Finger Mehndi Designs)

Jitiya Mehndi Designs 7
Jitiya mehndi designs (ai image)

लेटेस्ट ट्रेंड में फिंगर टिप्स मेहंदी बहुत पसंद किए जाते हैं. इसमें सिर्फ उंगलियों के ऊपर छोटे-छोटे पैटर्न जैसे जाल, डॉट्स या मिनी बेल बनाई जाती है. ये डिजाइन बेहद स्टाइलिश और क्लासी लगता है. व्यस्त महिलाओं के लिए ये डिजाइन सबसे अच्छा है क्योंकि इसे 10 मिनट में लगाया जा सकता है. जितिया के लिए ये एक लेटेस्ट और आसान ऑप्शन हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Kurti Designs: अनारकली से लेकर चिकनकारी तक, ये है टॉप 10 कुर्ती डिजाइन 

Jitiya Mehndi Designs 6
Jitiya mehndi designs (ai image)

सिंपल मेहंदी डिजाइन (Simple Mehndi Design)

Jitiya Mehndi Designs 4
Jitiya mehndi designs (ai image)

यह डिजाइन बिल्कुल कंगन की तरह दिखता है. इसके लिए आप अपने हाथों पर पर गोल पैटर्न बनाइए और उससे जुड़ती हुई पतली-पतली बेलें उंगलियों तक खींचिए. इसमें फूल, पत्तियां और छोटे डॉट्स जोड़कर इसे और सुंदर बनाया जा सकता है. 

Jitiya Mehndi Designs 5
Jitiya mehndi designs (ai image)

फुल हैंड फेस्टिवल मेहंदी डिजाइन (Full Hand Festival Mehndi Design)

Jitiya Mehndi Designs 3
Jitiya mehndi designs (ai image)

जिन्हें हाथों में भारी डिजाइन लगाना पसंद हैं, उनके लिए यह परफेक्ट है. इसमें हथेली से लेकर कलाई तक पूरा हाथ फूल, बेल, मोर और पत्तों से सजाया जाता है. यह डिजाइन जितिया, शादी और हर त्योहार पर बेहद आकर्षक लगता है और हाथों की खूबसूरती बढ़ाता है. (Trending Mehndi Design Photo 2025)

Jitiya Mehndi Designs 2
Jitiya mehndi designs (ai image)

यह भी पढ़ें: Mehndi Designs: चाहे संगीत की शाम हो या हल्दी की रस्म, वेडिंग सीजन में ट्राई करें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Saree Design: साड़ी की छांव में दमकेगा दुल्हन का रूप, हर रस्म में पहनें ये बेस्ट साड़ी डिजाइन 

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel