23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Kargil Vijay Diwas 2021: देशभक्ति से कर लें खुद को सराबोर, यहां से भेजें Quotes, Messages और Wishes

Kargil Vijay Diwas 2021: सन 1999 में करगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को रणभूमि में धूल चटा दी थी. यह करगिल युद्ध 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया, जिसे ऑपरेशन विजय नाम दिया गया. इस मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें Messages और Wishes

लाइव अपडेट

Kargil Vijay Diwas 2021: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पर मिटने वालों का यही निशां होगा

Kargil Vijay Diwas 2021: वतन पर मिटने वालों का यही निशान बाकी होता है

वतन पर मिटने वालों का यही निशान बाकी होता है

सिर पर सेना की पगड़ी

और

बदन पर तिरंगा का कफन होता है

Kargil Vijay Diwas 2021: दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं

दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं,

आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं

वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,

हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas 2021: मैं भारत का अमर दीप हूं

मैं भारत का अमर दीप हूं,

जो वतन पर मिट गया वो शहीद हूं

तिरंगे को देता हमेशा सलाम हूं,

मैं भारत का वीर जवान हूं

Kargil Vijay Diwas 2021: दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं

दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं,

आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं

वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,

हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas 2021: किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,

मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं

मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां,

मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं

विजय दिवस की शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas 2021: जिंदगी जब तुझको समझा 

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है,

ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें