Honey Beauty Tips: अक्सर लोग सोचते हैं कि शहद का सिर्फ बेहतर हेल्थ के अच्छा है. लेकिन बहुत कम लोगों को ये जानकारी है कि शहद से हमें अपनी स्किन से संबंधित कई परेशानियों छुटकारा मिल सकता है. जिन्हें पता भी है तो लोग उन्हें इसके इस्तेमाल के तरीके नहीं पता होते हैं. शहद की सबसे खास बात ये है कि यह लगभग हर टाइप के स्किन के लिए फायदेमंद माना है. इसका जिक्र आयुर्वेद में भी मिलता है. दरअसल इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और नैचुरल मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं जो उसे हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं. तो आइये जानते हैं शहद को इस्तेमाल करने के उन 6 तरीकों के बारे में जिसकी मदद से हम अपने चेहरे पर नेचुरली निखार पा सकते हैं.
सिर्फ शहद का फेस पैक लगाना सबसे बेहतर
सबसे आसान तरीका है चेहरे पर सीधे शुद्ध शहद लगाना. इसके लिए पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें, फिर पतली परत में शहद लगाकर 15 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और नेचुरल ग्लो आता है.
डल स्किन के लिए रामबाण है शहद और नींबू का मिश्रण
ऑयली और डल स्किन से परेशान लोगों के लिए शहद में कुछ बूंद नींबू रस मिलाकर लगाना फायदेमंद हो सकता है. यह टैनिंग कम करने और दाग-धब्बे हल्के करने में मदद करता है.
Also Read: Skin Care Tips: विंटर में भी मिलेगा नेचुरल ग्लो, बस चेहरे पर इस तरह लगाना होगा कच्चा दूध
शहद और दूध से बढ़ेगा निखार
शहद में कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा सॉफ्ट होती है और रंगत में सुधार आता है. जो लोग ड्राई स्किन की वजह से परेशान रहते हैं ये उसके लिए खास है.
पिंपल्स से राहत दिलाये शहद-हल्दी
शहद में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाने से मुंहासों की समस्या कम हो सकती है. यह स्किन को साफ रखने में मदद करता है.
बेसन और शहद से डीप क्लीनिंग
बेसन और शहद का फेस पैक डेड स्किन हटाने में मदद करता है. इससे चेहरा साफ दिखता है और स्किन टोन में निखार आता है.
एलोवेरा और शहद का कॉम्बिनेशन
संवेदनशील त्वचा वालों के लिए शहद और एलोवेरा जेल का मिश्रण बेहतर माना जाता है. यह स्किन को ठंडक देता है और जलन या रेडनेस कम करता है.
कितनी बार करें इस्तेमाल
विशेषज्ञों के अनुसार हफ्ते में 2 से 3 बार शहद से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि रोजाना लगाने से त्वचा चिपचिपी हो सकती है.
Also Read: Almond Oil for Body Massage: सर्दियों में बॉडी मसाज के लिए बादाम तेल क्यों है सबसे बेस्ट?

