Holi 2025: इस साल होलिका दहन 13 मार्च को जबकि होली का त्यौहार 14 मार्च को मनाया जाने वाला है. वहीं, इससे 8 दिन पहले से ही होलाष्टक लग जाता है. इस साल की अगर बात करे तो होलाष्टक 7 से लेकर 14 मार्च तक रहने वाला है. हमारे सनातन धर्म में इस दौरान कई शुभ कामों को करने से मना भी किया गया है. कहा जाता है जब आप होली तक इनमें से किसी काम को करते हैं तो आपको इन कामों के शुभ फल नहीं मिल पाते हैं. हमारे शास्त्रों में भी होली तक या फिर होलाष्टक के दौरान इन कामों को करने से मना किया गया है. तो चलिए इन कामों के बारे में जानते हैं जिन्हें आपको तक हर कीमत पर करने से बचना चाहिए.
शादी-विवाह
शास्त्रों के अनुसार आपको होलाष्टक के दौरान शादी-विवाह जैसे शुभ कामों को करने से बचना चाहिए. केवल यहीं नहीं, होलाष्टक के दौरान आपको कर्णवेध, मुंडन और बच्चों का नामकरण करने से भी बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
शुभारंभ
शास्त्रों की अगर मानें तो आपको होलाष्टक के दौरान किसी तरह की नयी शुरुआत जैसे कि दुकान या फिर बिजनेस की शुरुआत करने से बचना चाहिए अगर आप नयी शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो इसे होलाष्टक से पहले ही कर लेना चाहिए या फिर होली के बाद.
खरीददारी
होलाष्टक के दौरान आपको कभी भी कीमती चीजें जैसे कि सोने-चांदी के गहने खरीदने से बचना चाहिए. इस दौरान आपको घर के सजावट की चीजें और नए कपड़े भी खरीदने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या आपको दरवाजे के पीछे टांगने चाहिए कपड़े? क्या होता है जब आप करते हैं ऐसा?
निर्माण कार्य
होलाष्टक के दौरान आपो कभी भी घर का निर्माण और गृह प्रवेश जैसे कामों को करने से भी बचना चाहिए. केवल यहीं नहीं, होलाष्टक के दौरान आपको प्रॉपर्टी और गाड़ी खरीदने से भी बचना चाहिए.
यज्ञ और हवन
होलाष्टक के दौरान आपको अपने घर पर हवन और यज्ञ करने से परहेज करने से बचना चाहिए. जब आप होलाष्टक के दौरान पूजा पाठ करते हैं तो इससे आपको उचित परिणाम नहीं मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: Astro Tips: सुख-समृद्धि में कमी और आर्थिक समस्याओं का कारण बनती हैं घर पर रखी ये चीजें, जल्द से जल्द पाएं छुटकारा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.