10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hartalika Teej Sabudana Gujiya Recipe: मैदे को दीजिए छुट्टी, तीज पर लगाएं साबूदाना गुजिया का भोग, स्वाद ऐसा कि भगवान भी खुश

Teej 2025: तीज का त्योहार 26 और 27 अगस्त को मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर अगर आप पारंपरिक मैदे की गुजिया से हटकर कुछ नया और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो साबूदाना-सूजी गुजिया आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह स्वादिष्ट मिठाई न सिर्फ भगवान को भोग लगाने के लिए उपयुक्त है, बल्कि पूरे परिवार के स्वाद और सेहत का भी ख्याल रखती है.

Hartalika 2025, Sabudana Gujiya Recipe in hindi: तीज का त्योहार इस साल 26 और 27 अगस्त को मनाया जाएगा. महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं. इस पर्व पर स्वादिष्ट व्यंजनों को भोग लगाने की परंपरा है. खासकर इस त्योहार पर गुजिया हर घर में बनाया जाता है. लेकिन मैदे और सूजी से बनी गुजिया आजकल हर घर में आम हो चुका है. अगर आप भी इस तीज पर कुछ हटकर और हेल्दी बनाने की सोच रही हैं, तो साबूदाना की गुजिया आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है.

Hartalika Teej : साबूदाना गुजिया बनाने की सामग्री (Sabudana Gujiya Samagri)

  • सूजी – 1 कप
  • साबूदाना – आधा कप उबला हुआ
  • चीनी – स्वादानुसार
  • खोया/मावा – आधा कप
  • काजू – 2 बड़े चम्मच (कटा हुआ)
  • बादाम – 2 बड़े चम्मच (कटा हुआ)
  • किशमिश – 2 बड़े चम्मच
  • घी – 2 बड़े चम्मच
  • इलायची पाउडर – आधा चम्मच
  • दूध – जरूरत अनुसार
  • तेल या घी – तलने के लिए

Also Read: Sabudana Kofta Recipe: एक बार चखा तो बार-बार सभी करेंगे डिमांड, घर पर मिनटों में बनाएं क्रिस्पी और स्पाइसी साबूदाना कोफ्ता

Hartalika Teej: साबूदाना गुजिया बनाने की विधि (Sabudana Gujiya vidhi)

  • सबसे पहले एक पैन में घी गरम करें और उसमें सूजी डालकर हल्का भून लें जब तक उससे हल्की खुशबू बाहर न आने लगे.
  • अब इसमें खोया डालकर अच्छे से मिक्स करें और 2-3 मिनट तक पकाएं.
  • फिर इसमें चीनी, इलायची पाउडर, काजू, बादाम और किशमिश डाल दें.
  • अब उबला हुआ साबूदाना को मैश कर अच्छी तरह से गूंथ लें. अब इसे अच्छे से ठंडा होने दें. यही गुजिया की फिलिंग होगी।
  • अब गुजिया का आटा तैयार करने के लिए सूजी में थोड़ा दूध डालकर गूंध लें. चाहें तो हल्का मैदा भी मिला सकते हैं ताकि आटा बंध जाए.
  • अब साबूदाने की लोई बनाकर उसमें सूजी और ड्राई फ्रूट्स का मिश्रण भरें और गुजिया का आकार दें.
  • अब इसे गरम तेल या घी में सुनहरा होने तक तल लें.
  • लीजिए, मीठा साबूदाना- सूजी गुजिया तैयार है. इसे तीज पर भगवान को भोग लगाएं और फिर परिवार संग आनंद लें.

Also Read: Latest Teej Mehndi Design 2025:तीज के लिए सबसे खूबसूरत और ट्रेंडिंग मेहंदी पैटर्न

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel