11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Eid Mubarak Wishes 2020 Images, Status, Messages : इस ईद पर कुछ अलग हो जाए, दिलों को और करीब लाया जाए..

Happy Eid, Eid-ul-Fitr, Eid Mubarak 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Shayari, HD Image, SMS, Messages, Wallpapers, Photo, GIF Pics, Greetings in Hindi : कोरोना और लॉकडाउन के वजह से इस बार ईद का मजा किरकिरा जरूर हुआ है. लेकिन, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चांद के दीदार के अगले दिन लोग इस पर्व को मनाएंगे. हालांकि, इस बार एक-दूजे को गले नहीं लगायेंगे. लेकिन, एक-दूसरे को मुबारकबाद जरूर कहेंगे. ऐसे में आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को इस खास मौके पर यहां से भेजे शुभकामनांए और बोले ईद मुबारक.

लाइव अपडेट

कोई इतना चाहे हमें तो बताना

कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा

कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना

ईद मुबारक (Happy EID)

EID 2020: मुबारक हो! दोस्तों के साथ इस बार कुछ अलग हो जाए ईद

Eid Mubarak Wishes 2020 Images, Status, Messages : इस ईद पर कुछ अलग हो जाए, दिलों को और करीब लाया जाए..
Eid mubarak wishes 2020 images, status, messages : इस ईद पर कुछ अलग हो जाए, दिलों को और करीब लाया जाए.. 1

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना

खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना

जब देखें वो तुझे तो,

मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा

खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा

हर शिकायत हो दूर तुम्हारी

बस यही है दुआ हमारी

आप सभी को ईद मुबारक

Eid Mubarak Wishes 2020 Images, Status, Messages : इस ईद पर कुछ अलग हो जाए, दिलों को और करीब लाया जाए..
Eid mubarak wishes 2020 images, status, messages : इस ईद पर कुछ अलग हो जाए, दिलों को और करीब लाया जाए.. 2

ये दुआ मांगते हैं हम आज के दिन

बाकी न रहे कोई गम आज के दिन

आपके आंगन में उतरे खुशियों भरा चांद

और महकता रहे फूलों का चमन आज के दिन

आप सभी को ईद मुबारक

हर मंजिल आपके पास आ जाए,

हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,

इस ईद पर यही दुआ है हमारी

आप पर खुशियों की बौछार हो जाए

ईद मुबारक

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,

कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,

कोई हमारी तरह कहे तो बताना

समुद्र को उसका किनारा मुबारक

चांद को सितारा मुबारक

फूलों को उसकी खुशबू मुबारक

दिल को उसका दिलदार मुबारक

आपको और आपके परिवार

को ईद का त्यौहार मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,

जिसमे कोई दुःख और गम न हो

आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

अल्लाह आपको ईद के

मुक्कदस मोके पर तमाम

खुशियां अता फरमाएं

और आपकी इबादत क़ुबूल करें

ईद मुबारक

रमजान का पाक माह आज समाप्त होने वाला है. ऐसे में चांद के दीदार के बाद अपना अंतिम रोजा समाप्त कर देश भर के मुसलमानों इस त्योहार को धूमधाम से मनायेंगे. ईद उल-फितर इनका सबसे बड़ा त्योहार होता है. धर्म गुरूओं की मानें तो अगर आज चांद दिखा तो यह पर्व रविवार (24 मई) को मनाया जाएगा और नहीं तो चांद रविवार को दिखा तो इसे सोमवार (25 मई) को मनाया जाएगा. पिछले वर्ष यह पर्व 6 जून को मनाया गया था. इस दौरान लोग अपने करीबियों और सगे-संबंधियों को मुबारकबाद भेजते है. ऐसे में आप यहां से अपनों को शुभकामना संदेश, sms, whatsApp messages, शायरी या quotes भेज सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें