20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chocolate Day 2021, Shayari: अपने प्यार को चॉकलेट डे पर यहां से भेजें ये 10 बेस्ट शायरी और करवाएं उन्हें स्पेशल फील

Happy Chocolate Day 2021, Shayari: वेलेंटाइन वीक 2021 का चौथा दिन बेहद खास होता है. कहा जाता है कि चॉकलेट डे प्यार के बंधन में मिठास लाने का काम करता है. प्रेमी-प्रेमिका इस दिन एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाकर अपने रिश्ते में मिठास घोलने का काम करते है. इसे हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है जो 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ समाप्त हो जाता है. इन 10 बेस्ट शायरी को भेजकर आप अपने प्यार को चॉकलेट डे पर स्पेशल फील करवा सकते हैं. तो आइए करते हैं यहां से शेयर...

Happy Chocolate Day 2021, Shayari: वेलेंटाइन वीक 2021 का चौथा दिन बेहद खास होता है. कहा जाता है कि चॉकलेट डे प्यार के बंधन में मिठास लाने का काम करता है. प्रेमी-प्रेमिका इस दिन एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाकर अपने रिश्ते में मिठास घोलने का काम करते है. इसे हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है जो 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ समाप्त हो जाता है. इन 10 बेस्ट शायरी को भेजकर आप अपने प्यार को चॉकलेट डे पर स्पेशल फील करवा सकते हैं. तो आइए करते हैं यहां से शेयर…

Happy Chocolate Day Shayari: मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ..

आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,

मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ..

कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में,

आज तो हमे अपने गले से लगाओ

Happy Chocolate Day Shayari: प्यार की मिठास से सजा संसार..

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,

लाया है मेरे जीवन में बहार,

प्यार की मिठास से सजा संसार

चॉकलेट डे पर….

मैं करती हूँ प्यार का इजहार

Chocolate Day Shayari: आपके जीवन में भरे खुशियां अपार..

आपके जीवन में भरे

खुशियां अपार ऐसे,

खूब भरी होती है मिठास

चॉकलेट में जैसे

प्यार का त्योंहार है आया,

संग अपने है खुशियाँ लाया,

कोई भी रंग रहे ना फिका,

पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा

हैप्पी चॉकलेट डे

मिठास भरी हुई हर ओर है,

लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,

ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास,

जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है

चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है,

आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,

ए-जान ए तमन्ना तुझे मनाने के लिए,

चॉकलेट डे का पूरा डब्बा मंगाया है, !!

हैप्पी चॉकलेट डे !!

मीठा इंतजार और इंतजार से भी मीठा यार,

मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,

मीठा प्यार और प्यार से भी मीठा अपनी यारी…..!!

!! हैप्पी चॉकलेट डे !!

Chocolate Day Shayari: कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में…
Undefined
Chocolate day 2021, shayari: अपने प्यार को चॉकलेट डे पर यहां से भेजें ये 10 बेस्ट शायरी और करवाएं उन्हें स्पेशल फील 3

आज चॉकलेट डे है, चॉकलेट तो खिलाओ,

मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,

कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में,

आज तो हमे अपने गले से लगाओ, !!

हैप्पी चॉकलेट डे !!

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक,

तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,

लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जेसी,

अगर मिल जाये गर्ल फ्रेंड तेरे जेसी,

!! हैप्पी चॉकलेट डे !!

Happy Chocolate Day Shayari: पर किस्स वाले डे अप्पन को भी निराश ना करना..
Undefined
Chocolate day 2021, shayari: अपने प्यार को चॉकलेट डे पर यहां से भेजें ये 10 बेस्ट शायरी और करवाएं उन्हें स्पेशल फील 4

जिस भी हसीना को आज चोक्लेट चाहिए बिंदास ले लो

पर किस्स वाले डे अप्पन को भी निराश ना करना

Happy Chocolate Day

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें