मुख्य बातें
Happy Valentine Week 2021, Wishes, Messages, Images, Quotes, Status, Photos, Pics For Rose, Hug, Promise, Chocolate, Kiss, Promise and Valentine Day: हैप्पी वेलेंटाइन वीक 2021 की शुरूआत हो चुकी है. 7 फरवरी रोज डे (Rose Day) से शुरू होने वाला वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. यह प्रेम का प्रतिक है. इसे पूरे एक सप्ताह मनाने की परंपरा है. 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 को प्रॉमिस डे, 12 को हग डे, 13 को कीस डे और अंतिम दिन वेलेंटाइन डे से समाप्त होता है. इस दौरान प्रेमी/प्रेमिका अपने क्रश के समक्ष अनूठे तरीके से अपने प्यार का इजहार करते है, उन्हें डेट पर ले जाते है और गिफ्ट भी देते हैं. ऐसे में मुहब्बत के इस पर्व यदि आप भी हिस्सा रहे हो या है तो यहां से भेजें अपने प्यार को एक से बढ़कर एक मैसेज, शुभकामनाएं, ग्रीटिंग्स, स्टेटस व अन्य…
