9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Guruwar Ke Upay: गुरुवार को गलती से भी न खरीदें ये चीजें, जानें उपाय

guruwar ke upay, Thursday Remedies: जिस तरह ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि शनिवार के दिन लोहे की वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए, ठीक उसी प्रकार कुछ ऐसी चीजें भी बताई गई हैं, जिन्हे गुरुवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए. जानें गुरुवार के उपाय साथ ही इस दिन क्या खरीदें क्या नहीं.

guruwar ke upay, Thursday Remedies: ज्योतिष के अनुसार गुरुवार के दिन कुछ खास चीजों की खरीदरी गलती से भी नहीं करनी चाहिए, वरना उन समानों के साथ दरिद्रता घर आ जाती है. साथ ही अपने भाग्य को मजबूत करने के लिए गुरुवार को कुछ जरूरी उपाय कर सकते हैं. यह उपाय आपके उस दिन के कामकाज और किये जाने वाले रूटीन से संबंधित होता है. जानें गुरुवार के उपाय साथ ही इस दिन क्या खरीदें क्या नहीं और आर्थिक स्थिति की परेशानियों को दूर करने के लिए क्या करें.

गुरुवार के दिन न खरीदें ये चीजें

गुरुवार के दिन क्या खरीदा होता है शुभ

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन सोना-चांदी या गहने या फिर कोई वस्त्र खरीदना बहुत शुभ होता है. गुरुवार के दिन ये चीजें खरीदने से व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है.

  • गुरुवार के दिन ज्ञान से जुड़े सामान या वस्तुएं जैसे कि कॉपी, किताबें खरीदना शुभ होता है. इस दिन पढ़ाई-लिखाई से संबंधित वस्तुएं जैसे स्टेशनरी का सामान, कॉपी, पुस्तकें खरीदने से व्यक्ति के ज्ञान में वृद्धि होती है व दिमाग तेज होता है. 

  • ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक गुरुवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदना भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करता है.

गुरुवार के ज्योतिषीय उपाय

  • गुरु/बृहस्पति के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए विद्वानों द्वारा लिखी गई ज्ञानवर्धक पुस्तकों का दान करना चाहिए.

  • गुरु दोष से मुक्ति पाने के लिए नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर गुरुवार का व्रत करते हुए स्नान करें.

  • इसके अलावा स्नान करते समय “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें और माथे पर केसर का तिलक लगाएं.

  • गुरुवार का व्रत (गुरुवर व्रत) करें और हो सके तो केले के पौधे की जल से पूजा करें. इससे विवाह में आ रही रुकावटें खत्म हो जाएंगी.

  • गुरुवार के दिन विशेष रूप से सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करने के बाद भगवान विष्णु से प्रार्थना करें और विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें.

  • कुंडली में गुरु की स्थिति सुधारने के लिए गुरुवार के दिन किसी को उधार देते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें.

  • बृहस्पति के दिन पैसे के लेन-देन के परिणामस्वरूप वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

  • बृहस्पति देव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए इस दिन विधि विधान से पीले वस्त्र पर बृहस्पति देव की प्रतिमा स्थापित करें और चंदन और पीले पुष्पों से उनकी पूजा करें. प्रसाद में चने की दाल और गुड़ शामिल करें.

गुरुवार उपाय करते समय इस बातों का ध्यान रखें

  • हिंदू संस्कृति में, अपने बालों को धोना या शेव करना, साथ ही साबुन, शैंपू या सर्फ का उपयोग करना, ये सभी गुरुवार को निषिद्ध हैं.

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन बाल कटवाना व्यक्ति के आर्थिक स्थिति को कमजोर करता है और संतान प्राप्ति में कठिनाई होती है.

  • इस दिन बाल धोना अशुभ माना जाता है और कहा जाता है कि इससे विवाह में देरी होती है.

  • इसके अलावा, इस दिन बाल धोने वाली विवाहित महिलाओं के विवाह में समस्याएं आ सकती हैं.

  • कहा जाता है कि गुरुवार के दिन बाल या दाढ़ी कटवाना किसी की उम्र कम करता है, खासकर पुरुषों के लिए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel