24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good and Bad Luck: जिस घर में रोजाना आता छछूंदर, वहां होता है देवी लक्ष्मी का वास?

Good and Bad Luck: चूहे और छछूंदर का आना व्यक्ति के लिए क्या संकेत देता है? घर में इनका आना शुभ होता है या अशुभ? इन सभी सवालों के जवाब आपको आज के लेख में मिलेंगे. आइए जानते हैं घर में चूहे और छछूंदर का आना शुभ होता है या अशुभ.

Good and Bad Luck: हमारे घर में कई जानवर होते हैं, जिन्हें पाला जाता है. इनमें कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा, गाय और बकरी प्रमुख हैं. इनके अलावा कुछ जानवर ऐसे भी हैं जो बिना पाले भी हमारे घरों में अपना डेरा जमा लेते हैं. जैसे पक्षी, कबूतर, चूहे और छछूंदर आदि. घर में चूहे और छछूंदर के आने को लेकर कई मान्यताएं हैं. वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार घर में चूहे और छछूंदर का आना व्यक्ति के लिए क्या संकेत देता है? घर में इनका आना शुभ होता है या अशुभ? इन सभी सवालों के जवाब आपको आज के लेख में मिलेंगे. आइए जानते हैं घर में चूहे और छछूंदर का आना शुभ होता है या अशुभ.

also read: Weight Loss Tips: बिना जिम जाए तेजी से घटेगा आपका वजन,…

चूहों का बड़ी संख्या में आना अशुभ होता है


काले चूहे आमतौर पर सभी के घरों में देखे जाते हैं. अगर दो या तीन चूहे हों तो यह सामान्य बात है, लेकिन अगर अचानक बड़ी संख्या में चूहे दिख जाएं तो यह किसी बड़े नुकसान का संकेत हो सकता है. इससे बचने के लिए तुरंत उपाय करना बहुत जरूरी है. साथ ही बड़ी संख्या में काले चूहे दिखने से घर में नकारात्मकता आती है जो आपके घर और परिवार के सदस्यों के लिए हानिकारक है.

also read: Face Wash with Soap: अगर आप भी साबुन से धोते हैं चेहरा, तो जानें इसके साइडइफेक्ट

छछूंदर का होना शुभ संकेत है

मान्यता के अनुसार जिस घर में छछूंदर होती है, वहां देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है. जहां छछूंदर होती है, वहां छोटे-मोटे जीव-जंतु, कीड़े-मकौड़े, सांप आदि नहीं होते. यह सभी बैक्टीरिया को खा जाती है. छछूंदर का काटना बहुत नुकसानदायक होता है क्योंकि इसकी लार बहुत जहरीली होती है.

कहते हैं कि जिस व्यक्ति के आसपास छछूंदर घूम जाए उसे समझ लेना चाहिए कि उसे बहुत जल्द कोई बड़ा लाभ मिलने वाला है.

यह भी माना जाता है कि जिस व्यक्ति को दिवाली की रात छछूंदर दिख जाए उसे अचानक और अप्रत्याशित आर्थिक लाभ के साथ-साथ बड़ी तरक्की भी मिलती है.

also read: Life partner: शादी से पहले पार्टनर के बारे में जान लें…

अगर किसी व्यक्ति के घर के आसपास चूहा घूमता है तो कहा जाता है कि उस घर की सारी परेशानियां टल जाती हैं. कई परेशानियां खत्म हो जाती हैं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें