30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Foods For Eyes: आंखों की सेहत के लिए डाइट टिप्स, जानें क्या खाने से आंखें स्वस्थ रहती हैं

Foods For Eyes: आंखों की सेहत बनाए रखने और सुधारने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. इसके लिए आज हम लाए हैं कुछ ऐसे फूड्स जो आंखों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं. इसके नियमित सेवन से आपकी आंखें स्वस्थ रहती हैं.

Foods For Eyes: खराब लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों में आंखों की समस्या बढ़ती जा रही है. इससे आंखों की रोशनी कम होना, आंखों में जलन, धुंधलापन, और बहुत ही कम उम्र में चश्मा लगना जैसी चीजें आम हो गई हैं. इसलिए आंखों की सेहत बनाए रखने और सुधारने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. इसके लिए अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो आपके आंखों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हों और आंखों की रोशनी को बढ़ावा दे. इसके लिए आज हम लाए हैं कुछ ऐसे फूड्स जो आंखों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं. इसके नियमित सेवन से आपकी आंखें स्वस्थ रहती हैं.

गाजर

गाजर विटामिन ए से भरपूर होता है, जो आंखों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. नियमित गाजर का सेवन करने से आंखों की रोशनी को बढ़ावा मिलता है.

पालक

पालक को अपने आहार में शामिल करने से आपकी आंखों की रोशनी में सुधार हो सकता है. इसमें ल्यूटिन और जेंक्सैथिन  नामक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साबित होते हैं.

अखरोट

अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व आंखों की सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं. ये आंखों को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और आंखों को ड्राई होने से भी रोकते हैं.

ये भी पढ़ें: Health Tips: गरम पानी में घी डालकर पीनी के हैं कई फायदे, महिलाओं के लिए है वरदान

मछली

आंखों के रेटिना के स्वास्थ्य के लिए मछली का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, डीएचए आंखों की दृष्टि को बेहतर बनाने के लिए मददगार हैं.

अंडा

ल्यूटिन, जेंक्सैथिन, जिंक जैसे पोषक तत्वों से भरपूर अंडा आंखों में होने वाली समस्याओं से बचाते हैं. ये आंखों की रोशनी को बढ़ावा देकर आंखों का स्वास्थ्य बेहतर बनाता है.

दही

दही विटामिन बी12 से भरपूर होता है, जो कि आंखों की कॉर्निया को सुरक्षा प्रदान करता है. दही के नियमित सेवन से आंखों की सेहत में सुधार होता है और आंख सम्बन्धी समस्याएं कम हो जाती हैं. 

ये भी पढ़ें: Curd Benefits In Summer: गर्मी के दिनों में दही को जरूर शामिल करें अपने भोजन में, फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel