15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhuhara Halwa Recipe For Ram Navmi: रामनवमी के पावन अवसर पर बनाएं छुहारे का स्वादिष्ट हलवा,जानिए आसान रेसिपी

Chhuhara Halwa Recipe For Ram Navmi: ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें है छुहारे का हलवा न केवल रामनवमी के भोग के लिए एक उत्तम व्यंजन है, बल्कि इसे व्रत के दौरान भी खाया जा सकता है.

Chhuhara Halwa Recipe For Ram Navmi: भगवान राम के स्वागत के लिये घरों में तैयारियां चल रही है.ऐसे में राम नवमी के पावन अवसर पर खुशियों के बीच क्यों ना आप भी भगवान को भोग लगाने के लिये बनाये खास छुआरे का हलवा.जब खुशियों की बात आती है तो मीठा खाना बेहद जरुरी हो जाता है.ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें है एक ऐसी रेसिपी जो आपकी खुशियों काे और भी बढ़ा देगी.

सामग्री

  • 250 ग्राम छुहारे
  • 1 लीटर दूध
  • 200 ग्राम चीनी
  • 4 बड़े चम्मच घी
  • 1/2 कप कटे हुए मेवे (बादाम, काजू, पिस्ता)
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर

विधि

  • सबसे पहले छुहारों को धोकर 2-3 घंटे के लिए दूध में भिगो दें.
  • भीगे हुए छुहारों को दूध के साथ मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें.
  • एक कड़ाही में घी गरम करें और छुहारे के पेस्ट को सुनहरा होने तक भूनें.
  • अब इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और तब तक पकाएं जब तक कि चीनी पिघल न जाए.
  • दूध डालकर धीमी आंच पर हलवे को गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • कटे हुए मेवे और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  • गरमागरम छुहारे का हलवा भगवान राम को भोग लगाने के लिए तैयार है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप अपनी पसंद के अनुसार मेवों की मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं.
  • हलवे को और अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें थोड़ा सा केसर भी डाल सकते हैं.
  • आप अपनी इच्छानुसार चीनी की मात्रा को भी बदल सकते हैं.

Also Read : Aam ki Khatti Chutney: घर में ऐसे बनाएं आम की खट्टी चटनी, हर कोई चाटता रह जाएगा उंगलिया

Also Read : Pav Bhaji Recipe: घर पर बनाएं पाव भाजी और महसूस करें मुंबई के स्ट्रीट फूड का मजा

Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel