Chanakya Niti: आज का दौर सोशल मीडिया का है. जहां लाइक्स, फॉलोअर्स और वायरल वीडियो को ही सफलता का पैमाना मान लिया गया है. इसलिए ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स जल्द फेम पाने के चक्कर के कुछ भी कर बैठते हैं. लेकिन सोशल मीडिया का बढ़ते प्रभाव में महान रणनीतिकार चाणक्य द्वारा प्राचीन समय में कही गयी बातें आज भी उतनी ही प्रासंगिक नजर आती है. आचार्य चाणक्य ने करीब 2300 साल पहले मानव स्वभाव, रिश्ते, राजनीति और व्यवहार पर जो बातें कही थीं, वे आधुनिक जीवन और खासकर डिजिटल दुनिया में भी सच साबित हो रही हैं. जिसे समझ कर उसका पालन करना जरूरी है. अगर ऐसा न किया जाए तो आप मुश्किल में पड़ जाएंगे.
गुप्त बातें किसी से साझा न करें
चाणक्य कहते थे कि अपनी कमजोरियां और गुप्त बातें कभी किसी से साझा नहीं करनी चाहिए. आज के समय में यह बात सोशल मीडिया पर भी लागू होती है. निजी जीवन से जुड़ी बातें अगर बार-बार पब्लिक की जाएं तो वे आपके खिलाफ इस्तेमाल की जा सकती हैं.
Also Read: Chanakya Niti: चाणक्य नीति से जानिए किन आदतों से सफलता हाथ से फिसल सकती है
दोस्तों की असलियत पहचानें
चाणक्य नीति में कहा गया है कि सच्चे दोस्त की पहचान मुश्किल वक्त में होती है. सोशल मीडिया पर बने वर्चुअल फ्रेंड्स जरूरी नहीं कि असल जिंदगी में भी आपके साथ खड़े हों.
समय का सही उपयोग करें
आचार्य चाणक्य ने समय को सबसे कीमती धन बताया था. आज जब लोग घंटों सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग में बर्बाद कर देते हैं, तो यह नीति हमें याद दिलाती है कि समय का निवेश सही दिशा में करना चाहिए.
ज्यादा दिखावा नुकसानदायक
चाणक्य कहते थे कि अपनी संपत्ति और ताकत का ज्यादा प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. सोशल मीडिया पर लगातार दिखावा करने वाले लोग अक्सर मानसिक तनाव और आलोचना का शिकार होते हैं.
रिश्तों में संतुलन बनाए रखें
चाणक्य नीति में यह भी कहा गया है कि रिश्तों में अति किसी भी रूप में नुकसानदायक है. सोशल मीडिया पर अधिक जुड़ाव या पूरी तरह दूरी, दोनों ही रिश्तों में दरार ला सकते हैं.
Also Read: Chanakya Niti: अपनी चतुराई से दुश्मन को देना है मात तो लोमड़ी के ये गुण हैं आपके काम के

