21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Blouse Designs: दीपावली के लिए 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपका लुक सबसे खास

Blouse Designs; इस दीपावली अपने साड़ी लुक को दें एक नया अंदाज इन 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइनों के साथ. ये डिज़ाइन न केवल आपके आउटफिट को स्टाइलिश बनाएंगे, बल्कि आपको सबसे खास भी दिखाएंगे.

Blouse Designs: साड़ी आपकी पर्सनालिटी को क्लासिक लुक देती है, लेकिन अगर आपका ब्लाउज भी उतना ही स्टाइलिश और ट्रेंडी हो, तो आपका पूरा लुक निखर जाता है. इस दीपावली पर आप अपने ब्लाउज डिज़ाइन के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट कीजिए और अपने पूरे लुक को हटके और बेहतरीन बनाइए. चाहे आपकी साड़ी सिंपल हो या भारी, सही ब्लाउज डिज़ाइन आपके आउटफिट को सबसे खास बना सकता है. जीं हां अगर आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं और उसे हैवी लुक देना चाहती हैं, तब भी ये डिज़ाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं. क्योंकि, एक अच्छा ब्लाउज डिज़ाइन सबकी नज़रें आपकी साड़ी से हटाकर सीधे ब्लाउज पर ला सकता देगा. इसलिए, इस दीपावली हम आपको कुछ बेहतरीन ब्लाउज डिज़ाइन बताने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप भीड़ से अलग और रॉयल दिखेंगी. तो चलिए दीपावली के अवसर पर जानते हैं इन खास ब्लाउज डिजाइनों के बारे मेंक्या हो गया.

हाई नेक ब्लाउज,ट्रेडिशनल लुक, रॉयल टच

Untitled Design 2024 10 19T202602.079
Blouse designs: दीपावली के लिए 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपका लुक सबसे खास 6

हाई नेक ब्लाउज डिज़ाइन आजकल काफी चलन में है. यह ब्लाउज डिज़ाइन खासतौर पर फॉर्मल या ट्रेडिशनल लुक के लिए बहुत पसंद किया जाता है. इसे पहनने से आपकी साड़ी को एक रॉयल टच मिलता है, और यह सिंपल होने के बावजूद बेहद आकर्षक लगता है.

Also Read: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर महिलाओं के लिए ड्रेसिंग आइडियाज

Also Read: Diwali 2024: धनतेरस से भाई दूज तक, जानिए दीपावली के पांच दिनों की परंपराएं

डीप बैक ब्लाउज, बोल्ड डिज़ाइन, पार्टी लुक

Untitled Design 2024 10 19T174434.507
Blouse designs: दीपावली के लिए 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपका लुक सबसे खास 7

अगर आप थोड़ा बोल्ड और सेक्सी लुक चाहती हैं, तो डीप ब्लाउज डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. यह डिज़ाइन फैशन-फॉरवर्ड लुक देता है और पार्टी में आपको सबसे अलग दिखाता है. इसे आप किसी भारी साड़ी या फिर हल्के फैब्रिक के साथ पहन सकती हैं.

फुल स्लीव्स ब्लाउज, एलिगेंट लुक, जरी वर्क

Untitled Design 2024 10 19T203251.735
Blouse designs: दीपावली के लिए 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपका लुक सबसे खास 8

फुल स्लीव्स ब्लाउज डिज़ाइन सर्दियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह डिज़ाइन बहुत ही एलिगेंट और क्लासी लगता है. अगर आपकी साड़ी भारी और जरी वर्क वाली है, तो फुल स्लीव्स ब्लाउज आपके पूरे लुक को बैलेंस करता है.

Also Read: Vastu Tips: धनतेरस पर ये गलतियां न करें, जानें किन चीजों की खरीद से आती है नकारात्मकता

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

Untitled Design 2024 10 19T174743.700 2
Blouse designs: दीपावली के लिए 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपका लुक सबसे खास 9

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिज़ाइन इस सीजन में काफी ट्रेंड कर रहा है. अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का परफेक्ट मिक्स चाहती हैं, तो यह डिज़ाइन एकदम सही है. इसे आप हल्की साड़ी या प्रिंटेड साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं

बोट नेक ब्लाउज, क्लासिक डिज़ाइन, सिंपल और स्टाइलिश

Untitled Design 2024 10 19T202129.280
Blouse designs: दीपावली के लिए 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन जो बनाएंगे आपका लुक सबसे खास 10

बोट नेक डिज़ाइन एक क्लासिक स्टाइल है जो हर साड़ी के साथ जाता है. यह ब्लाउज डिज़ाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो सादगी में खूबसूरती ढूंढ़ती हैं. इसे पहनकर आप सिंपल और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं.

ब्लाउज डिज़ाइन चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह आपके कंफर्ट और स्टाइल को बैलेंस करे. आपका आत्मविश्वास ही आपके लुक को सबसे ज्यादा निखारता है, इसलिए जो भी डिज़ाइन चुनें, उसमें सहज महसूस करें.

दीपावली के लिए साड़ी के साथ कौन से ब्लाउज डिज़ाइन सबसे अच्छे रहेंगे?

दीपावली पर हाई नेक, डीप बैक, फुल स्लीव्स, कोल्ड शोल्डर और बोट नेक जैसे ब्लाउज डिज़ाइन सबसे अच्छे विकल्प हैं. ये डिज़ाइन आपके साड़ी लुक को स्टाइलिश और रॉयल बना देंगे. चाहे साड़ी सिंपल हो या भारी, इन डिज़ाइनों से आपका लुक खास लगेगा.

सिंपल साड़ी के साथ कौन से ब्लाउज डिज़ाइन चुनें ताकि लुक रॉयल लगे?

सिंपल साड़ी के साथ हाई नेक या फुल स्लीव्स ब्लाउज डिज़ाइन चुनें. ये डिज़ाइन न सिर्फ आपको एलिगेंट लुक देंगे, बल्कि आपका लुक भी रॉयल और स्टाइलिश दिखेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें