ePaper

Baby Names Starting with L: आपके प्यारे नन्हें-मुन्ने पर जचेंगे L अक्षर के ये नाम, यहां देखें लिस्ट

26 Nov, 2025 8:04 pm
विज्ञापन
Cute K letter names for your baby

(Image-Gemini)

Baby Names Starting with L: आप अगर अपने बच्चे के लिए K अक्षर वाले प्यारे नाम की तलाश कर रहे हैं तो यहाां कई नामों की लिस्ट दी जा रही है. ये नाम यूनिक और अर्थपूर्ण भी हैं.

विज्ञापन

Baby Names Starting with L: आजकल के माता-पिता अपने बच्चे का नाम चयन करते समय किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करते. उनकी बस यही इच्छा रहती है कि बच्चे को यूनिक और मीनिंगफुल नाम दें. यानी नाम का चयन करते समय वह बहुत ज्यादा सो-विचार करते हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि माना जाता है कि नाम का असर बच्चे के व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. वैसे तो इंटरनेट की दुनिया में नाम की कोई कमी नहीं है बावजूद इसके एक नाम चुनना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को L अक्षर का नाम देना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ नामों का सुझाव देते हैं. यहां बताए गए नाम मॉडर्न, यूनिक और अर्थपूर्ण हैं.

L अक्षर से लड़कों का नाम

  • लाहिरी- लहर
  • लाभ- फायदा
  • लासक- नर्तकी
  • तन- चंचल, मोर, एक और
  • लाच्मन- राम का छोटा भाई
  • लाडु- राजा
  • लावण्य- आज्ञा
  • लायक- योग्य, चतुर, सक्षम
  • लघुन- शीघ्र
  • लाभांश- लाभ का एक हिस्सा
  • लेखित- भगवान विष्णु
  • लखन- भगवान राम के भाई
  • लखित- भगवान विष्णु
  • लज्जित- संकोची
  • लाकेश- दालचीनी का पेड़
  • लज्जान- शील

L अक्षर से लड़की का नाम

  • लाकीनी- देवी, एक देवी जो देता है और लेता है
  • लालित्या- सुंदरता, ग्रेस, ब्यूटी
  • लाश्या- देवी पार्वती द्वारा किया नृत्य
  • लास्या- देवी पार्वती द्वारा किया नृत्य
  • लास्यावी- देवी ललिता की मुस्कान
  • लावण्या – ग्रेस, ब्यूटी
  • लबांगलता- एक फूल लता
  • लबान्या- ग्रेस, ब्यूटी
  • लब्धि- स्वर्गीय शक्ति
  • लाभा- फायदा
  • लबोन्या- शानदार, सुंदर
  • लबुकी- संगीत के उपकरण
  • लधि- संगीत
  • लड़ली- प्यारा
  • लघिमा- देवी पार्वती
  • लघु- शीघ्र
  • लघुवी- निविदा
  • लहरी- लहर

इसे भी पढ़ें: Baby Girl Name Starting with k: अपनी लाडली को दें K अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक व मीनिंगफूल नाम, यहां देखिए लिस्ट

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें