24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Fashion Show: नन्हें बच्चों के इस वॉक को देख खुश हो जाएंगे आप, देखें लुक और कॉस्टयूम

Baby Fashion Show: इंस्टग्राम पर अपलोड बच्चो के अलग अलग रूप में कैट वॉक करते देख आपकी नजरें थम जाएगी. इस वीडियो में देखेंगे की नन्हें बच्चें जिन्होंने अभी अभी चलना सीखा ही होगा, वो बड़े प्यार से कैटवॉक कर रहे हैं.

Baby Fashion Show: छोटे बच्चों की शरारत तो सभी ने देखी है, लेकिन किड्स फैशन शो में बच्चों का आत्मविश्वास और ग्लैमर अगर देखना हो तो आप इस वीडियो को देखना न भूलें. इंस्टग्राम पर अपलोड बच्चो के अलग अलग रूप में कैट वॉक करते देख आपकी नजरें थम जाएगी. इस वीडियो में देखेंगे की नन्हें बच्चें जिन्होंने अभी अभी चलना सीखा ही होगा, वो बड़े प्यार से कैटवॉक कर रहे हैं.

वीडियो AI द्वारा एडिट किया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि ये प्यारे बच्चे का रूप पिज्जा की स्लाइस, बर्गर, चाउमिन वाली ड्रेस पहने हुए है.

also read: Broom significance: झाड़ू को इसे लक्ष्मी का प्रतीक क्यों माना जाता…

Also read: Astro talk: नाखूनों पर सफेद धब्बे देते हैं शुभ या अशुभ संकेत, जानें

also read: Chanakya Niti: जानें क्यों इन घरों से दूर रहती हैं धन…

एक दूसरी वीडियो जिसमें बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, नर्स, टीचर, सिंगर, साइटिस्स, टाइपराइटर, वकील और जज के रुप में कैटवॉक कर रहे हैं.

इन वीडयो पर अबतक 78.7K बार देखी जा चुकी है, साथ ही लोगों ने भरभर कर कमेंट्स कर रहे हैं. लोग इस वीडियो एडिट पर कमेंट्स कर रहें. किसी कुछ लोगों ने कहा म्यूजिक अच्छी है. तो किसी ने कहा बच्चों के कॉस्ट्यूम जबरद्स्त हैं. ये बच्चे बहुत प्यारे हैं.

also read: Asteroid: धरती की ओर तेजी से आ रहा है 720 फीट…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें