मुख्य बातें
Akshaya Tritiya 2021 Wishes, Images, Status, Messages: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया खास महत्व है. अक्षय का मतलब होता है. कभी न खत्म होने वाला यानि शाश्वत या अनंत. वहीं, अक्षय तृतीया को सौभाग्य लाने का प्रतीक भी माना जाता है. अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. अक्षय तृतीया इस बार 14 जनवरी दिन शुक्रवार यानि आज है. अक्षय तृतीया पर लोग नए काम या व्यवसाय शुरू करते हैं. अक्षय तृतीया वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है. इस तिथि को लेकर पौराणिक मान्यता है कि इसी दिन सतयुग व त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी. अक्षय तृतीया पर सभी अपनों को भेजें खूबसूरत शुभकामनाएं संदेश और स्टेट्स फोटो, ताकि सभी के लिए यह तृतीया अक्षय सुख समृद्धि लेकर आए… आप भी यहां से चुनें अपनी पसंद के मैसेज, कोट्स और तस्वीरें…
