27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 Best oil for Facial Massage: चेहरे की मसाज के लिए कौन सा तेल है बेस्ट- जानें 5 फायदेमंद तेल और उनके लाभ

5 Best oil for Facial Massage:स्किन को नैचुरल ग्लो और मॉइश्चर देने के लिए ये 5 तेल हैं सबसे बेस्ट, जानें इनके अनोखे फायदे और उपयोग

5 Best oil for Facial Massage: चेहरे की मसाज करने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे त्वचा ग्लोइंग और हेल्दी दिखती है. लेकिन सही तेल का चुनाव बेहद जरूरी होता है. कुछ तेल ऐसे होते हैं जो स्किन को हाइड्रेट करने, झुर्रियां कम करने और नैचुरल ग्लो देने में मदद करते हैं. स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए अपनाएं ये 5 खास तेल, जानें इनके अनोखे लाभ.

5 Best oil for Facial Massage Benefits: चेहरे की चमक बढ़ाने और स्किन को यंग रखने के लिए रोजाना करें इन तेलों से मसाज, जानें फायदे

1. नारियल का तेल (Coconut Oil)

Coconut Oil
5 best oil for facial massage: coconut oil चेहरे की मसाज के लिए कौन सा तेल है बेस्ट? जानें 5 फायदेमंद तेल और उनके लाभ

फायदे:

  • स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है.
  • एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है.
  • ड्राई स्किन वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन.
  • झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है.

2. बादाम का तेल (Almond Oil)

Almond Oil Skincare
Almond oil skincare-5 best oil for facial massage: चेहरे की मसाज के लिए कौन सा तेल है बेस्ट? जानें 5 फायदेमंद तेल और उनके लाभ

फायदे:

  • इसमें विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं.
  • स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है.
  • डार्क सर्कल्स और झाइयों को कम करने में मदद करता है.
  • ऑयली स्किन वालों के लिए भी फायदेमंद.

Also Read: Almond Oil Skincare Benefits: आलमंड ऑयल मसाज से चेहरे की खूबसूरती में इजाफा, जानें इसके फायदे

3. अरगन ऑयल (Argan Oil)

Argan Oil
Argan oil-5 best oil for facial massage: चेहरे की मसाज के लिए कौन सा तेल है बेस्ट? जानें 5 फायदेमंद तेल और उनके लाभ

फायदे:

  • स्किन को हाइड्रेट और रिपेयर करने में मदद करता है.
  • एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है.
  • मुंहासों की समस्या को कम करता है.
  • स्किन को नैचुरल ग्लो देता है.

Also Read: Salt as a Body Scrub: त्वचा पर नमक का स्क्रब की तरह इस्तेमाल करना सही या गलत? जानें फायदे और सावधानियां

4. रोजहिप ऑयल (Rosehip Oil)

Rosehip Oil
Rosehip oil-5 best oil for facial massage: चेहरे की मसाज के लिए कौन सा तेल है बेस्ट? जानें 5 फायदेमंद तेल और उनके लाभ

फायदे:

  • इसमें विटामिन A, C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.
  • दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन को हल्का करने में मदद करता है.
  • कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे स्किन टाइट और यंग दिखती है.
  • सेंसिटिव स्किन के लिए बेहतरीन ऑप्शन.

Also Read: Benefits of Gua sha Massage: गुआ शा मसाज के फायदे- जानें कैसे यह त्वचा और सेहत के लिए है फायदेमंद

5. जैतून का तेल (Olive Oil)

Istockphoto 1176912780 612X612 1
Top view of olives and olive oil bottles on table in a rustic kitchen

फायदे:

  • यह स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है.
  • स्किन बैरियर को मजबूत बनाता है और ड्राइनेस दूर करता है.
  • विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.
  • नाइट स्किन केयर के लिए बेस्ट ऑप्शन.


फेशियल मसाज (Facial Massage) के लिए सही तेल का चुनाव आपकी स्किन टाइप पर निर्भर करता है. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो नारियल और जैतून का तेल बेस्ट हैं, वहीं ऑयली स्किन के लिए अरगन या रोजहिप ऑयल फायदेमंद रहेगा. सही तेल का चुनाव करके आप अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं.

Also Read: Facial Razor Benefits for Smooth Skin: त्वचा को बनाता है स्मूथ और ग्लोइंग- जानें चेहरे पर फेशियल रेजर उपयोग करने के फायदे

Also Read: Ice massage benefits: चेहरे पर रोज आइस मसाज करने से क्या होता है? जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें