17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Winter Season Skin Care Tips: Moisturizer गुणों से भरपूर इन फूड एंड ड्रिंक्स का करें सेवन और सर्दी में Dry Skin की खुजली और Rashes से पाएं छूटकारा

Winter Season Skin Care Tips, Moisturizer Foods, Dry Skin, Itching & Rashes Problem, Home Remedy, Gharelu Upchar, Treatment: सर्दी के मौसम में जुकाम-खांसी के अलावा स्किन से संबंधित प्रॉब्लम भी काफी परेशान करती है. पूरे दिन ऊनी वस्त्र पहनने के बाद शरीर में खुजली की समस्या और बढ़ जाती है. कभी-कभी यह रैसेज का कारण भी बन जाती है. वैसे इसका कारण सिर्फ खुजली ही नहीं बल्कि हमारा खान-पान भी है. दरअसल, तापमान के गिरते ही हम पानी पीना कम कर देते है. आइये जानते हैं विंटर रैसेज से छूटकारा पाने के लिए किन भोजनों का करें सेवन..

Winter Season Skin Care Tips, Moisturizer Foods, Dry Skin, Itching & Rashes Problem, Home Remedy, Gharelu Upchar, Treatment: सर्दी के मौसम में जुकाम-खांसी के अलावा स्किन से संबंधित प्रॉब्लम भी काफी परेशान करती है. पूरे दिन ऊनी वस्त्र पहनने के बाद शरीर में खुजली की समस्या और बढ़ जाती है. कभी-कभी यह रैसेज का कारण भी बन जाती है. वैसे इसका कारण सिर्फ खुजली ही नहीं बल्कि हमारा खान-पान भी है. दरअसल, तापमान के गिरते ही हम पानी पीना कम कर देते है. आइये जानते हैं विंटर रैसेज से छूटकारा पाने के लिए किन भोजनों का करें सेवन..

गिरते तापमान के बीच हमारा खान-पान बदलने लगता है. विशेषज्ञों की मानें तो इस मौसम में हम पानी कम पीते हैं और नमकीन ज्यादा खाने लगते हैं. इस वजह से हमें पसीना कम आता है. जिससे शरीर कि त्वचा और रूखी हो जाती है. ऐसे में ड्राई स्किन खुजली की समस्या उत्पन्न करती है जो बाद में रैसेज का रूप ले लेती है. इससे बचने के लिए हमें ठंड के मौसम में अपने भोजन में निम्नलिखित फूड्स एंड ड्रिंक्स को शामिल करना चाहिए….

गन्ने का जूस

सर्दी के मौसम में स्किन की समस्याओं को दूर कर सकता है गन्ने का जूस. सप्ताह में कम से कम तीन से चार गिलास जूस पीने से एक्जिमा की समस्या भी दूर होती है.

मूली का सेवन

आमतौर पर लोग मूली को ठंडा समझ कर ठंड में इसका सेवन नहीं करते. लेकिन, आपको बता दें कि सर्दी के मौसम में मूली का सेवन शरीर के लिए बेहद लाभकारी हो सकता है. इसमें पाए जाने वाले फोलिक एसिड विटामिन सी और एंथोसाइएनिन की मात्रा स्किन की सुरक्षा करती हैं.

Also Read: Rashifal, Panchang: उगते हुए सूरज को पड़ा अर्घ्य, जानें इस शनिवार क्या कहता है मेष से मीन तक का राशिफल, किन्हें सतर्क रहने की जरूरत
सेब में मॉइस्चराइजिंग गुण

आमतौर पर लोग अपनी रूखी त्वचा ठीक करने के लिए मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि कई फल और सब्जियां ऐसी हैं जिनमें पहले से यह गुण पाया जाता है. कुछ इसी तरह सेव भी है. इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते है. जो हमारे त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करते हैं. साथ ही साथ यह अन्य बीमारियों से भी हमें निजात दिलाता है. डॉक्टरों की मानें तो रोजाना खाली पेट एक सेब का सेवन करना चाहिए. सेब में फ्लेवोनोइड्स पाया जाता है. जो फ्री रेडिकल को नष्ट करता है और त्वचा को निखारता है.

Also Read: साल के अंतिम महीने में बदल जाएंगे पैसे लेन-देन से जुड़े ये नियम, आपका बैंक करने जा रहा बड़ा बदलाव
व्हीटग्रास जूस

सर्दियों के मौसम में खुजली के साथ अन्य स्किन समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में व्हीटग्रास जूस का हमें सेवन करना चाहिए. विशेषज्ञों की मानें तो इसका जूस पीने से स्किन संबंधी ज्यादातर समस्याएं दूर हो सकती है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें