10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watermelon Health Risks: रंग और वजन से ऐसे करें असली-नकली तरबूज की पहचान, लापरवाही से घर दस्तक दे सकती है ये बीमारी

Watermelon Benefits, Tricks To Buy: गर्मियां समाप्त हो रही बारिश का मौसम आ रहा है. ऐसे में अब मार्केट में मिलने वाला तरबूज का स्वाद आपको किरकिरा या फीका लग सकता है. वैसे भी इंजेक्शन का उपयोग करके कई तरबूजों को विकसित किया जाता है. ऐसे में सही तरबूज को पहचान कर ही लाएं घर वरना बीमारी दे सकती है दस्तक, जानें पहचानने का सही उपाय...

Watermelon Benefits, Tricks To Buy: गर्मियां समाप्त हो रही बारिश का मौसम आ रहा है. ऐसे में अब मार्केट में मिलने वाला तरबूज का स्वाद आपको किरकिरा या फीका लग सकता है. वैसे भी इंजेक्शन का उपयोग करके कई तरबूजों को विकसित किया जाता है. ऐसे में सही तरबूज को पहचान कर ही लाएं घर वरना बीमारी दे सकती है दस्तक, जानें पहचानने का सही उपाय…

भारी होना चाहिए तरबूज: कोई भी पानी वाला फल होता है भारी होता है. यदि आप जिस तरबूज का चुनाव कर रहे हैं, वह वजन में हल्का है तो उसे भूल कर भी ना खरीदें. ऐसे तरबूज इंजेक्ट करके बड़े किए जा सकते है. जिसका स्वाद आपको दवाई की तरह लग सकता है. जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है.

छेद वाले तरबूज खाने से बचें: केवल तरबूज ही नहीं बल्कि किसी भी फल व सब्जी को जिसमें छेद हो, खरीदने से बचना चाहिए. कुछ तरबूज में कीड़े लग सकते हैं तो कुछ में इंजेक्शन वाले छेद दिख सकते है. ऐसे तरबूज अंदर से लाल भी होंगे और साइज में बड़े भी. लेकिन, स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक.

पीले रंग का तरबूज: तरबूज का यदि बाहरी हिस्सा पीले रंग का है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल, ऐसे तरबूजों में नाइट्रेट नाम का एक तत्व पाया जाता है. जो शरीर में जहर फैलाने का काम कर सकता है.

Also Read: Long Working Hours Death: WHO ने चेताया, सप्ताह में 40 घंटे से अधिक नहीं करना चाहिए काम! लंबे समय तक काम करने वालों में बढ़ रहा हृदय रोग से मौत का खतरा

गहरा हरा रंग का तरबूज: यदि तरबूज बाहर से ही तरोताजा और काफी प्राकृतिक रूप से हरा व शाइनिंग करते दिखे तो ऐसे तरबूज आप खरीद सकते हैं. यह स्वादिष्ट भी होंगे और सेहतवर्धक भी.

Also Read: Drinking Too Much Water Side Effects: ज्यादा मात्रा में पानी पीने कम कर सकता है सोडियम लेवल, हार्ट अटैक, लीवर या किडनी फेल से जा सकती है जान

पानी में डालें तरबूज के टुकड़े: तरबूज के असली और नकली की पहचान उसके टुकड़े को पानी में डालने से हो सकती है. यदि पानी में डालने के बाद पानी का रंग गुलाबी होता है तो वह तरबूज नकली होगा. जबकि, पानी में डालने के बावजूद उसके रंग में कोई बदलाव नहीं होता है तो तरबूज असली होगा.

Also Read: Ajwain Ke Fayde: चुटकी भर अजवाइन, छोटे बच्चों से बुजुर्गों तक के लिए फायदेमंद, डायबिटीज, पेट की समस्या समेत इन रोगों का है रामबाण इलाज

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें