14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Orange Peel Uses: संतरे के छिलकों से बचाएं पैसे, बनाएं सेहत, घर में इन 10 तरीकों से करें इस्तेमाल

Orange Peel Uses, Benefits, Santre Ke Chilke Ka Upyog: सर्दियों के मौसम में संतरा का सेवन खुब किया जाता है. वजन घटाने से लेकर शरीर में विटामिन सी की पूर्ति तक इसके कई फायदे है. लेकिन, क्या आपको मालूम हैं इसके छिलके भी कई मायनों में हमारे लिए महत्वपूर्ण हो सकते है. संतरा यदि सेहत को फायदा पहुंचाता है तो इसके छिलके हमारे पैसे के साथ-साथ समय भी बचाने में लाभकारी है. आइए जानते हैं..

Orange Peel Uses, Benefits, Santre Ke Chilke Ka Upyog: सर्दियों के मौसम में संतरा का सेवन खुब किया जाता है. वजन घटाने से लेकर शरीर में विटामिन सी की पूर्ति तक इसके कई फायदे है. लेकिन, क्या आपको मालूम हैं इसके छिलके भी कई मायनों में हमारे लिए महत्वपूर्ण हो सकते है. संतरा यदि सेहत को फायदा पहुंचाता है तो इसके छिलके हमारे पैसे के साथ-साथ समय भी बचाने में लाभकारी है. आइए जानते हैं..

चींटियों, मच्‍छरों और कॉकरोच को भगाने में मददगार (Orange Peel Repellent)

यदि आप घर में चींटियों, मच्‍छरों व कॉकरोचों से परेशान हैं और इसपर एक्सट्रा पैसे भी खर्च करना नहीं चाहते तो संतरे के छिलके को प्राकृतिक बग रिपेलेंट के तरह इस्तेमाल कर सकते है. संतरे के सूखे छिलके और पानी के मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर छिड़काव करें.

सिंक की बदबू करें दूर

रसोई में सिंक की बदबू यदि परेशान कर रही है तो एक चुटकी संतरे के सूखे छिलके का पाउडर डाल लें और सिंक में जमी गंदगी में छिड़काव करके साफ करें. बदबू दूर होगी.

करें कीटाणुरहित क्लीनर की तरह इस्तेमाल

सिरका और संतरे के छिलके का इस्‍तेमाल करके आप कीटाणुरहित इको-फ्रेंडली क्लीनर बना सकते हैं. जिससे साफ-सफाई अच्छी होगी.

स्टेनलेस स्टील को बनाएं चमकदार या नए जैसे

स्टेनलेस स्टील बर्तनों में यदि गर्म तेल के दाग जमे हुए है और बर्तन बार भी इसे छुड़ा नहीं पा रहा है तो आप होममेड क्लीनर की तरह इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

संतरे के छिलके से घटाएं वजन

कई शोध में यह साबित हो चुका है कि संतरे में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है. यह वेट लॉस, बॉडी में फाइबर, विटामीन सी की कमी को दूर करने में मददगार है. ठीक उसी तरह संतरे के छिलके में भारी मात्रा में भी विटामीन सी की मात्रा पायी जाती है जो फैट बर्न करने में और इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार है.

त्वचा निखारने में मददगार

संतरे के छिलके से आप अपने त्वचा को निखार सकते है. यह स्किन के ब्लैकहेड्स, डेड सेल्‍स, मुंहासों या दाग-धब्बों का का रामबाण घरेलू इलाज है. इसके छिलके के पाउडर को दूध या दही के साथ मिलाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

बालों को बनाएं सॉफ्ट और मजबूत

संतरे में विटामिन सी की मात्रा इम्‍यूनिटी को तो मजबूत करती ही है. साथ ही साथ इसे बालों की सेहत के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका कंडीशनर बनाकर लगाने से बाल सॉफ्ट, स्‍मूथ और मजबूत होते है.

पेट संबंधी रोगों में मददगार

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है संतरे का छिलका. यह डायरिया, एसिडिटी जैसी कई डाइजेशन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसी समस्याओं का आसान घरेलू इलाज है. इसके छिलके की चाय पीने से पेट संबंधी रोगों से छुटकारा मिलता है.

हैंगओवर उतारने में मददगार

यदि आप नशा करते हैं तो संतरे का छिलका आपके हैंगओवर को उतार सकता है. इसके छिलके को 15-20 मिनट तक गर्म करके चाय की तरह पीना लाभकारी होता है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel