11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL गोलीकांड मामले में रामगढ़ की विधायक ममता देवी समेत 13 दोषी करार, सोमवार को सुनायी जाएगी सजा

रामगढ़ के IPL गोलीकांड मामले में कांग्रेस विधायक ममता देवी दोषी करार हुई है. हजारीबाग के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने विधायक ममता देवी सहित 13 आरोपियों को दोषी माना है. सजा की बिंदु पर 12 दिसंबर को सुनवाई होगी.

Jharkhand News: इनलैंड पावर लिमिटेड (Inland Power Limited- IPL) गोलीकांड मामले में हजारीबाग के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने रामगढ़ की विधायक ममता देवी समेत 13 आरोपियों को दोषी करार दिया है. इस दौरान कोर्ट ने सभी की जमानत याचिका खारिज कर दिया है. न्यायाधीश कुमार पवन के कोर्ट में 12 दिसंबर को विधायक समेत सभी आरोपियों की सजा सुनायी जायेगी.

क्या है मामला

रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में 29 अगस्त, 2016 को आइपीएल फैक्ट्री में मजदूरों के शोषण के विरोध में आंदोलन हुआ था. आंदोनकारियों के उग्र होने पर पुलिस फाइरिंग में दो लोग की मौत हुई थी. इस मामले को लेकर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज हुआ था. जिसमें विधायक समेत 50 लोगों को नामजद और 400 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ था.

क्या हुआ कोर्ट परिसर में

हजारीबाग के एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में गुरुवार को रजरप्पा थाना कांड संख्या 79-2016 के मामले की सुनवाई की तारीख थी. विधायक ममता देवी समेत 13 आरोपी दोपहर 2.30 बजे कोर्ट परिसर पहुंचे. विधायक अपने अधिवक्ता संसार जायसवाल से विचार विमर्श किया. अधिवक्ता विधायक समेत सभी को उपस्थित कोर्ट में कराने के लिए लगभग तीन बजे कोर्ट के समक्ष पहुचे. वहां पहले से किसी दूसरे मामले में सुनवाई चल रही थी. अधिवक्ता, विधायक और सभी लोग लगभग 15 मिनट तक न्यायाधीश कक्ष के बाहर बरामदे में इंतजार किया. इसके बाद न्यायाधीश कुमार पवन की कोर्ट में ममता देवी समेत 13 लोग हाजिर हुए. अधिवक्ताओं की दलील के बाद न्यायाधीश ने आदेश दिया कि इस मामले में विधायक और 13 लोग दोषी पाये गये हैं. यह आदेश पारित होते ही विधायक और सभी 13 लोगों को कोर्ट कक्ष से परिसर की ओर चलने के लिए कहा गया. महिला पुलिस समेत कोर्ट के अन्य पुलिस बल ने सभी लोगों को कोर्ट परिसर में बने हाजत ले गये. सबसे पहले विधायक ममता देवी हाजत में दाखिल हुई. इसके बाद सभी लोग बारी-बारी से दूसरे  हाजत के अंदर गये. यहां से देर शाम सभी लोगों को जेपी केंद्रीय कारा भेज दिया गया. विधायक के साथ आये समर्थक, बॉडी गार्ड और अन्य लोग उदास होकर वापस रामगढ़ चले गये.

कोर्ट की कार्रवाई

रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला में आइपीएल कंपनी में आंदोलन गोलीकांड मामला 29 अगस्त, 2016 को हुआ था. रजरप्पा थाना में मामला दर्ज होने के बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा. पुलिस कार्रवाई के बाद विधिवत रूप से कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू हुई. अभी तक 47 लोगों की गवाही और साक्ष्य पेश करने को लेकर कोर्ट में कार्य हुआ. इस मामले में विधायक समेत 13 लोगों पर न्यायालय दोषी मानते हुए सजा सुनायेगी.

रामगढ़ के गोला स्थित आइपीएल कंपनी गोलीकांड राज्य स्तर चर्चित

रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित आइपीएल कंपनी में गोलीकांड के बाद दो लोगों की मौत हुई थी. कई लोगों को जेल भेजा गया था.तत्कालीन जिला परिषद सदस्य के रूप में ममता देवी इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही थी. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग आइपीएल कंपनी के मुख्य गेट के पास धरना प्रदर्शन कर रहे थे. आंदोलनकारी धीरे-धीरे काफी उग्र हो गये थे. पत्थराव भी हुआ था. पुलिस को गोली चलाना पड़ा था. 47 राउंड गोली चलने के बाद विधि व्यवस्था सामान्य हुई थी. जिसमें दो आंदोनकारियों की मौत भी हुइ थी. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजीव जायसवाल और ममता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. कई राजनीतिक दल इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन किया था.

रिपोर्ट : परवेज आलम, हजारीबाग.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel