21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rohit Basfore: ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ के एक्टर का हुआ निधन, गुवाहाटी में झरने के पास मिला शव

Rohit Basfore: एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 3' के एक्टर रोहित बसफोर का शव रविवार को गुवाहाटी से बरामद किया गया है. वह अपने 4 दोस्तों के साथ घूमने गए थे. उनके परिवार ने रोहित के दोस्तों पर हमला करने और मारने का आरोप लगाया है.

Rohit Basfore: मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ इस साल रिलीज होने वाली है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि इस वेब सीरीज के एक्टर रोहित बसफोर का 27 अप्रैल (रविवार) की शाम को निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम के गुवाहाटी के गरभंगा जंगल में झरने के किनारे वह मृत पाए गए है. कई अधिकारियों ने उनके शरीर पर चोट के निशान होने की पुष्टि की है. उनके परिवार ने बताया कि रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ दोपहर के समय घूमने के लिए घर से बहार गए थे, उसके बाद वह वापस नहीं आये.

एक्टर के परिवार ने एसडीआरएफ की टीम से किया संपर्क

ओडिशा बाइट्स के रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने जांच के दौरान कहा कि रोहित कुछ महीने पहले मुंबई से काम खत्म कर गुवाहाटी वापस आ गए थे. रोहित दोपहर में 12:30 बजे अपने दोस्तों के साथ घूमने गए, जिसके बाद उनके परिवार के सदस्य उनसे कांटेक्ट नहीं कर पाए. इस घटना के बाद उनके एक दोस्त ने उनके परिवार को यह जानकारी दी. तब उनके परिवार ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम से संपर्क किया, फिर रोहित के शव को हॉस्पिटल ले जाया गया.

पहले भी 3 लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी

रोहित बसफोर के परिवार ने उनके 4 दोस्तों पर आरोप लगाया है, जिसके साथ वह घूमने गए थे. उनके परिवार ने यह दावा भी किया कि यह उनके दोस्तों की प्लानिंग है. उन्होंने आगे बताया कि रोहित एक पार्किंग के विवाद में थे, जिससे उन्हें 3 लोगों ने मारने की धमकी भी दी थी. उस 3 लोगों में रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर और धरम बसफोर थे. साथ ही परिवार वालों ने एक जिम के मालिक अमरदीप पर भी आरोप लगाया है, क्योंकि उसने ही घूमने के लिए रोहित को बुलाया था.

कब रिलीज होगी ‘द फैमिली मैन सीजन 3’?

इसके अलावा अधिकारियों ने सोमवार को उनके शव को एक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें उनके बॉडी में सिर, चेहरे और कई जगहों पर निशान मिले है. जांच के दौरान उनके चारों दोस्त फरार हो गए है. फिल्मीबीट के रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 25 मई को खत्म हो रहा है, जिसके बाद ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ के प्रीमियर के आने की उम्मीद है. आपको बता दें, इस साल दिवाली पर इस वेब सीरीज की रिलीज होने की अटकलें सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें: Ramayana: फैंस को मिलेगा सरप्राइज! WAVES Summit 2025 में पीएम के सामने दिखाई जाएगी फिल्म की झलक

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel