30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Citadel: Honey Bunny Public Review: हनी-बनी की जोड़ी में छा गए वरुण और सामंथा, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक

Citadel: Honey Bunny X Review: 'सिटाडेल: हनी बनी' प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर सीरीज सिटाडेल, सिटाडेल का प्रीक्वल है. सिटाडेल: हनी बनी' में धवन और सामंथा रूथ प्रभु है. सीरीज को लेकर रिव्यूज एक्स पर आने लगे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Citadel: Honey Bunny X Review: वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी को आप आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. सीरीज के निर्माता राज और डीके है और इसकी कहानी 1992 और 2000 के बीच सेट की गई है. वरुण-बनी और सामंथा- हनी के किरदार में दिखी है. रिव्यूज एक्स पर आने लगे हैं. दर्शक सीरीज को लेकर क्या कह रहे हैं, आपको बताते हैं.

सिटाडेल: हनी बनी का एक्स रिव्यू

सिटाडेल: हनी बनी का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, एक जासूसी थ्रिलर, जिसमें एक्शन, रोमांच, रोमांस, हास्य और इमोशन को बैलेंस करके दिखाया गया है. 1990 और 2000 के दशक के बीच प्लॉट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की केमिस्ट्री और एक्शन अलग है. एक यूजर ने लिखा, सिटाडेल: हनी बनी वेबसीरीज आपकी सांसें रोक देती है. राज और डीके की कहानी और अप्रत्याशित टर्न आपको कभी निराश होने नहीं देते. फैमिली मैन 1 और 2, फर्जी, गुलाब और गन्स और अब सिटाडेल, वह हर बार मानक को ऊपर उठा रहे हैं.

https://twitter.com/rickypatel26/status/1854309490872430881?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1854309490872430881%7Ctwgr%5Ebf4d8da81b741c9b8af24869626cf5507459610a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftimesofindia.indiatimes.com%2Fweb-series%2Fnews%2Fhindi%2Fcitadel-honey-bunny-twitter-reviews-varun-dhawan-samantha-ruth-prabhu-woo-fans-with-their-chemistry-raj-and-dk-directorial-hailed-as-best-citadel-yet%2Farticleshow%2F115036544.cms

सिटाडेल का प्रीक्वल है सिटाडेल: हनी बनी

वहीं, एक्स पर एक यूजर ने सिटाडेल: हनी बनी का रिव्यू करते हुए लिखा, सिटाडेल: हनी बनी एक बेहतरीन मनोरंजक शो है. मुझे शो बहुत एंटरटेनिंग लगी और मैं इससे कभी बोर नहीं हुआ. राज एंड डीके को अपने दर्शकों को कैसे कहानी से बांधना है यह आता है. सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है. बता दें कि सिटाडेल: हनी बनी, प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर सीरीज सिटाडेल का भारतीय प्रीक्वल है. वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु वाले सीरीज में नाडिया को दिखाया गया है, जो छह साल की है. नाडिया का किरदार प्रियंका ने सीरीज सिटाडेल में निभाया है.

Also Read- Citadel Honey Bunny Review: सिटाडेल: हनी बनी का पहला रिव्यू आया सामने, प्रियंका चोपड़ा बोलीं- मेरे किरदार और…

Also Read- Priyanka Chopra की वजह से इस एक्टर का घर टूटने से बचा, गुस्से में पत्नी ने छोड़ दिया था घर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel