13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट पकड़कर हसने पर मजबूर कर देंगी ये 5 वेब सीरीज, कैंपस डायरीज से लेकर हॉस्टल डेज तक…

Best College Life Comedy Web Series on OTT: अगर आपको कॉमेडी और रोमांस जॉनर की सीरीज पसंद है, तो आज हम आपके लिए ऐसी 5 सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगी.

Best College Life Comedy Web Series on OTT: अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं और काफी समय से ऐसी वेब सीरीज की तलाश कर रहे थे, जिसमें रोमांस और कॉमेडी का मिक्सचर हो. जिसे देखकर आप हस्ते हस्ते लोट पोट तो हो ही जाए लेकिन प्यार की बारिश में डूब भी जाए. आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 वेब सीरीज के नाम जिनमें ये क्वालिटी भरपूर है.

क्रश्ड

क्रश्ड साल 2022 में रिलीज हुई थी. ये वेब सीरीज अमेजॉन मिनी टीवी पर उपलब्ध है. हाल ही में इस सीरीज का चौथा और आखरी सीजन 9 फरवरी 2024 को रिलीज हुआ था. इस सीरीज की कहानी 2 हाई स्कूल स्टूडेंट्स की है, जिन्हें पहली बार प्यार हुआ है. क्रश्ड में रुद्राक्ष जयसवाल, आद्या आनंद, अनुप्रिया करौली, अरुण देसवाल, नमन जैन और उर्वी सिंह जैसे एक्टर्स को फीचर किया गया है.

कैंपस डायरीज

कैंपस डायरीज एक्सेल यूनिवर्सिटी के 6 जिगरी दोस्तों की कहानी है. जो बढ़ती उम्र के अलग-अलग पहलू से गुजरते हैं. इस सीरीज में जहां एक तरफ प्यार देखने को मिलेगा तो एक जगह हार्ट ब्रेक. वहीं एक जगह दोस्ती और एक जगह सबक भी देखने को मिलेगी. कुल मिलाकर सीरीज के बहुत से सीन्स आपको पेट पकड़कर हसने पर मजबूर कर देंगी. कैंपस डायरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर जाकर देख सकते हैं.

Also Read Panchayat 3 OTT Release Date: इस ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें डेट-टाइम

कॉलेज रोमांस

कॉलेज रोमांस की कहानी कॉलेज के 4 दोस्तों नायरा, ट्रिप्पी, और कारण की है. जिनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री होती और फिर कहानी में मनोरंजन का डोज बड़ जाता है. इस सीरीज का पहला सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था और अब तक इसके 4 सीजन रिलीज हो चुके हैं. कॉलेज रोमांस को देखने के लिए आप सोनी लिव पर जा सकते हैं. आईएमडीबी पर इसे पूरे 8 स्टार मिल चुके हैं.

हॉस्टल डेज

साल 2019 की सीरीज हॉस्टल डेज अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है. इस सीरीज की कहानी इंजीनियरिंग हॉस्टल के अंदर क्या क्या होता है, उसे दिखाई गई है. आईएमडीबी पर इसे 8.5 स्टार्स मिले हैं. अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो आपको इस सीरीज को जरूर देखना चाहिए.

क्लास ऑफ 2020

क्लास ऑफ 2020 साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज में रोहन मेहरा, जोयीता चटर्जी, सुशांत तंवर और चेतना पांडे समेत कई एक्टर्स हैं. इस सीरीज की कहानी कुछ टीनेजर्स स्टूडेंट्स की है, जो अपने ग्रोइंग एज में कई चीजों का सामना करते हैं जैसे ड्रग्स, रिलेशनशिप और पीयर प्रेशर. इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें