11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aashram 4 OTT: बॉबी देओल की आश्रम 4 को लेकर अपडेट

पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम के चौथे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नए पार्ट में बाबा निराला की भूमिका निभाने वाले बॉबी देओल खुद को कानून से ऊपर बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. बदनाम आश्रम कब और किस ओटीटी पर रिलीज हो रहा है. आइये जानते हैं.

Undefined
Aashram 4 ott: बॉबी देओल की आश्रम 4 को लेकर अपडेट 11

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आश्रम 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें वो बाबा निराला नाम के व्यक्ति का किरदार निभाते हैं, जो एक भ्रष्ट आध्यात्मिक गुरु है. इस वेब सीरीज के तीन सीजन काफी लोकप्रिय रहे थे.

Undefined
Aashram 4 ott: बॉबी देओल की आश्रम 4 को लेकर अपडेट 12

आश्रम 4 की रिलीज डेट की बात करें तो तीन सीजन एमएक्स प्लेयर पर आए थे. ऐसे में चौथा सीजन भी इसी पर स्ट्रीम होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के अंत तक यानी दिसंबर में ये रिलीज हो सकता है. हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.

Undefined
Aashram 4 ott: बॉबी देओल की आश्रम 4 को लेकर अपडेट 13

आश्रम, जिसकी शुरुआत अगस्त 2020 में एमएक्स प्लेयर पर हुआ था, बाबा निराला की जटिल कहानी को बताती है, जिसमें बॉबी देओल को चित्रित किया गया है, जो एक करिश्माई स्व-घोषित गुरु है.

Undefined
Aashram 4 ott: बॉबी देओल की आश्रम 4 को लेकर अपडेट 14

आश्रम 4 के टीजर की शुरुआत बॉबी के बाबा निराला की ओर से खुद को कानून से ऊपर होने की घोषणा से होती है, जबकि हम विरोध-प्रदर्शन और अंतिम संस्कार की झलक देखते हैं. वह कहते हैं, ”भगवान हम हैं… तुम्हारे कानून से ऊपर… स्वर्ग बनाया है मैने. भगवान को कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं.”

Undefined
Aashram 4 ott: बॉबी देओल की आश्रम 4 को लेकर अपडेट 15

हम देखते हैं कि बाबा के लेफ्टिनेंट भोपा सिंह (चंदन रॉय सान्याल) ने पम्मी को बाबा से दूर रहने की धमकी दी, इससे पहले कि टीजर में अचानक उसे दुल्हन के रूप में तैयार होते दिखाया गया, लेकिन इससे यह पता नहीं चलता कि उसका दूल्हा कौन है.

Also Read: Aashram 4 से लेकर Panchayat 3 तक, OTT पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज, नोट कर लें डेट
Undefined
Aashram 4 ott: बॉबी देओल की आश्रम 4 को लेकर अपडेट 16

प्रकाश झा की ओर से निर्देशित, ड्रामा-कम-थ्रिलर में ईशा गुप्ता, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, दर्शन कुमार, सचिन श्रॉफ और त्रिधा चौधरी भी हैं.

Undefined
Aashram 4 ott: बॉबी देओल की आश्रम 4 को लेकर अपडेट 17

यह घोषणा नहीं की गई है कि आश्रम सीजन 4 के लिए कौन लौटेगा, लेकिन टीजर और सीजन 3 कैसे समाप्त हुआ, दोनों के आधार पर बाबा निराला (बॉबी देयोल), भूपेन्द्र “भोपा स्वामी” सिंह (चंदन रॉय सान्याल), परमिंदर “पम्मी” लोचन (अदिति पोहनकर), सतविंदर “सत्ती” लोचन (तुषार पांडे) और सब-इंस्पेक्टर उजागर सिंह (दर्शन कुमार) वापस आ सकते हैं.

Undefined
Aashram 4 ott: बॉबी देओल की आश्रम 4 को लेकर अपडेट 18

इसके अलावा डॉ. नताशा कटारिया (अनुप्रिया गोयनका), बबीता (त्रिधा चौधरी), वरिष्ठ कांस्टेबल साधु शर्मा (विक्रम कोचर), सीएम सुंदर लाल (अनिल रस्तोगी), मुख्यमंत्री हुकुम सिंह (सचिन श्रॉफ) भी अपनी एक्टिंग से जादू बिखेर सकते हैं.

Undefined
Aashram 4 ott: बॉबी देओल की आश्रम 4 को लेकर अपडेट 19

आश्रम सीजन 3 के अंत में बाबा “भगवान” बन जाते हैं, जिसका अर्थ है कि उनके फॉलोवर्स अब उन्हें अनिवार्य रूप से पृथ्वी पर एक देवता के रूप में देखते हैं. हालांकि अंत में बाबा को भी जेल भेज दिया गया है.

Also Read: Mirzapur 3 OTT Date: इंतजार खत्म, पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर 3 इस दिन होगी रिलीज, नोट कर लें डेट
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel