14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली की लाडली वामिका ने पहली बार कहा ‘मम्मा’, इमोशनल हुई अनुष्का, आप भी देखें ये क्यूट VIDEO

विराट कोहली की लाडली वामिका ने पहली बार अनुष्का शर्मा शर्मा को मम्मा कहा है. दोनों मां-बेटी का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की लाडली वामिका सुर्खियों में बनी रहती है. फैंस वामिका की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते है. बेबी वामिका ने पापा विराट और मम्मा के साथ अपने पहला न्यू इयर मनाया. तीनों ने दक्षिण अफ्रीका में काफी खास अंदाज में नये साल का आगाज किया. अब सोशल मीडिया पर वामिका की एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. नए वीडियो में छोटी वामिका को ‘मम्मा’ कहते हुए सुना जा सकता है.

दरअसल अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वैसे तो वामिका दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन उनकी आवाज को सुना जा सकता है. वीडियो में एक पार्क देखा जा सकता है. जिसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 2021 मनाने का सबसे बेस्ट तरीका है ये.. इस वीडियो में वामिका को कई बार ‘मम्मा’ कहते हुए सुना जा रहा है. अनुष्का का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

अनुष्का और विराट के कई फैन क्लबों ने अपने अकाउंट पर वीडियो को रिशेयर किया है. जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “इसे साझा करने के लिए आपको धन्यवाद… एक मां को इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं है, जब उसकी नन्ही-सी बच्ची उसे मम्मा कहती है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, वामिका की आवाज कितनी प्यारी है..मम्मा तो कह दिया..पापा विराट का नाम कब लेगी.

Also Read: अनुष्का शर्मा ने कुछ इस अंदाज में पति विराट कोहली के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, 2021 का किया शुक्रिया

आपको बता दें कि India vs South Africa के मैच के दौरान बेबी वामिका की एक फोटो जमकर वायरल हुई थी. फोटो में देखा जा रहा था कि वामिका पापा विराट के लिए तालियां बजा रही है. इस दौरान वह मम्मा अनुष्का की गोदी में बैठी हुई थी. वामिका ने व्हाइट कलर की फ्रॉक पहन रखी है. बाल में क्लिप लगा रखा है. हाल ही में अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट ने फोटोग्राफर्स से कहा कि वे उनकी बेटी की फोटोज न ले. जिसके बाद पैपराजी ने भी इसका सम्मान करते हुए कोई भी फोटोज अपलोड नहीं की थी. जिसके बाद अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर मीडिया को धन्यवाद किया था.

Also Read: Virat Kohli को स्टेडियम में चियर करती दिखीं Vamika, मम्मी अनुष्का के साथ पापा के लिए जमकर बजाई तालियां,PHOTOS

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें