34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Upcoming Web Series & Movies:आश्रम 3 से लेकर ब्रोकन न्यूज तक, जून में OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

Upcoming Web Series and Movies In June 2022: जून में दर्शकों को एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर देखने मिलने वाली है. इसमें आश्रम 3, कोड एम, आशिकाना है. वहीं, कुछ फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Upcoming Web Series and Movies In June: हर महीने ओटीटी पर कई दिलचस्प और रोमांचक वेब सीरीज रिलीज होते है. इस बार भी जून में दर्शकों को एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर देखने मिलने वाली है. इसमें प्रकाश झा के निर्देशन में बनीं आश्रम 3, वेब सीरीज ब्रोकन न्यूज, कोड एम जैसे सीरीज शामिल है. ब्रोकन न्यूज से सोनाली बेंद्रे ओटीटी पर डेब्यू कर रही है.

9 आवर्स

वेब सीरीज 9 आवर्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 जून को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये हिन्दी के अलावा तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में रिलीज होगी. इसका टीजर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसमें तीन कैदी होते है जो भागने का प्लान बनाते है.

आश्रम 3

आश्रम 3 एमएक्स प्लेयर का सबसे पॉपुलर औऱ चर्चिक वेब सीरीज में से एक है. इसके दोनों सीजन सुपरहिट रहे थे और तीसरे सीजन का फैंस काफी बेताबी से इंतजार कर रहे थे. प्रकाश झा के निर्देशन में बनीं आश्रम 3, 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. बाबा निराला बने बॉबी देओल इस बार को खुद भक्तो के सामने भगवान बताते दिखेंगे. सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस की एक्साइमेंट लेवल काफी बढ़ गई थी. इसमें ईशा गुप्ता भी बाबा निराला पर जादू चलाते दिखेगी.

Also Read: Ek Badnaam Aashram 3 Trailer: बाबा निराला बने कलयुग के भगवान, बॉबी देओल के आश्रम 3 का ट्रेलर रिलीज

आशिकाना

आशिकाना वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 6 जून से स्ट्रीम होगा. इसका टीजर शेयर कर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, आशिकाना अंदाज बदलेगा, जब मर्डर के मौसम में प्यार बरसेगा. थ्रिलर रोमांटिक वेब सीरीज इबाद खान और ख़ुशी दुबे अहम रोल निभा रहे है. गुल खान द्वारा निर्देशित और निर्मित वेब सीरीज की कहानी एक लड़की, एक पुलिस अधिकारी और सीरियल किलर के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.

कोड एम

जेनिफर विंगेट की वेब सीरीज कोड एम का दूसरा सीजन वूट पर स्ट्रीम होगा. दर्शक इसे 9 जून से देख सकते है. जेनिफर इसमें मेजर मोनिका मेहरा के किरदार में दिखेंगी. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर शेयर कर लिखा था, “मेजर मोनिका मेहरा एक नए मिशन के लिए वापस आ गई है.” शो में तनुज विरवानी भी नजर आएंगे.

ब्रोकन न्यूज

वेब सीरीज ब्रोकन न्यूज इस बार काफी चर्चा में है. सीरीज 10 जून से जी5 पर स्ट्रीम होगा. इस सीरीज से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्र से ओटीटी की दुनिया में कदम रख रही है. इसमें जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर, तारुक रैना, इंद्रनील सेनगुप्ता, फैसल राशिद, किरण कुमार, भी अहम रोल में हैं. विनय वैकुल द्वारा निर्देशित इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था.

अर्ध

राजपाल यादव और रूबीना दिलैक की फिल्म अर्ध 10 जून को ही जी5 पर रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसमें राजपाल दमदार किरदार में दिखे थे. इस फिल्म से रुबीना ओटीटी पर डेब्यू कर रही है. फिल्म में हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा भी है.

CyberVaar

मोहित मलिक और सान्य ईरानी साइबरवार का शो 10 जून को वूट पर स्ट्रीम होगा. इसमें दोनों मिलकर साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ते दिखेंगे.

She 2

वहीं, वेब सीरीज शी दूसरे सीजन के साथ फिर से वापस आ गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर 17 जून से देख सकते है. शो में अदिति पोहनकर अहम रोल प्ले करती दिखेंगी.

Forensic

फिल्म फॉरेंसिक को आप जी 5 पर देख सकते है. इसमें विक्रांत मैसी, राधिका आप्टे, प्राची देसाई, रोहित रॉय हैं. राधिका पुलिस ऑफिर के रोल में है तो विक्रांत फॉरेंसिक अफसर के रोल में नजर आएंगे. ये एक मलयालम फिल्म का रीमेक है, जो इसी नाम से रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel