11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show: शो में कपिल शर्मा ने गीता कपूर का उड़ाया मजाक, बोले- मतलब ये जिस कुर्सी पर बैठती…

कपिल शर्मा शो में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर शो में आएंगे. इस दौरान कपिल सारे स्टार्स संग खूब मजाक-मस्ती करते है. कॉमेडियन बातों ही बातों में गीता कपूर का मदाक उड़ा देते है.

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में हर वीक स्टार्स अपने शो या फिल्म को प्रमोट करने आते है. अपकमिंग हफ्ते में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर शो में आएंगे. तीनों जजेस डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के प्रमोशन के लिए आ रहे है. नया प्रोमो आया है, जिसमें कपिल गीता कपूर का मजाक उड़ाते दिख रहे है. हालांकि गीता उनकी बातों पर खूब हंसती है.

गीता कपूर का कपिल शर्मा ने उड़ाया मजाक

सोनी ने कपिल शर्मा शो के नये एपिसोड का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कपिल कहते है, गीता मैम की तो क्या तारीफ करें, इनके बिना तो कोई शो बन ही नहीं सकता. कोई भी शो बनता है, पहला सीजन खत्म हुआ, दूसरा उसी समय शुरू हो जाता है. मतलब ये जिस कुर्सी पर बैठती है, उसकी फोम उढ कर वापस भी नहीं आती है. जिसके बाद गीता कहती है, ये पूछिए मेरा गुरू कौन है. इसके बाद वो अर्चना पूरन सिंह की ओर इशारा करती है.

अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर इस एक्ट्रेस की नजर

कपिल शर्मा, गीता कपूर की बात सुनकर कहते है, आपको इनके बारे में पता नहीं. इन्होंने कुर्सी स्टिच कराके रखी है, जब ये उठती है, सोफा भी साथ में उठ जाता है. ये सुनकर हर कोई हंसने लगता है. वहीं, एक अन्य प्रोमो में कपिल जजों को मंच पर आमंत्रित करते हैं. वो सबसे पहले सोनाली से पूछते हैं कि, उन्हें चाय, कॉफी या अर्चना की कुर्सी चाहिए. सोनाली मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “लेना तो चाहती थी अर्चना जी की कुर्सी.” इसपर अर्चना पूरन सिंह तुरंत कहती हैं, अरे तुम लोग अपनी कुर्सी संभालो पहले यार, मेरी कुर्सी के पीछे क्यों पड़े हो?

Also Read: Meena Kumari Death Anniversary: क्यों मीना कुमारी अपना बायां हाथ कैमरे के सामने छिपाती थीं?वजह जान चौंक जाएंगे

इस दिन से प्रसारित होगा इंडियाज बेस्ट डांसर

बता दें कि गीता कपूर, टेरेंस लुईस और सोनाली बेंद्रे इंडियाज बेस्ट डांसर के सीजन 3 के जज हैं और जय भानुशाली इसे होस्ट कर रहे हैं. यह शो 8 अप्रैल से शुरू होगा और हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा.

Also Read: MasterChef India 7 Winner: असम के नयनज्योति मास्टरशेफ इंडिया 7 के बने विनर, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें