22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tara Sutaria Toxic Look: तारा सुतारिया का अबतक का सबसे खतरनाक लुक, दमदार रेबेका के रोल में फोटो वायरल

Tara Sutaria Toxic Look: फिल्म Toxic से तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. रेबेका के रोल में वह खूबसूरती के साथ दमदार लुक में नजर आ रही हैं. पढे़ं फिल्म और तारा के रोल के बारे में…

Tara Sutaria Toxic Look: कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा के दमदार फर्स्ट लुक सामने आने के बाद अब फिल्म “Toxic: A Fairytale for Grown-Ups” में तारा सुतारिया की एंट्री ने सबका ध्यान खींच लिया है. इस बार तारा रेबेका नाम के किरदार में नजर आएंगी, जो दिखने में जितनी खूबसूरत और स्टाइलिश है, उतनी ही पावरफुल भी. फर्स्ट लुक पोस्टर में वह ट्रिगर पर उंगली रखे नजर आती हैं. एक तरफ उनकी नजाकत दिखती है, तो दूसरी तरफ उनका रौब भी साफ झलकता है. इस फिल्म में तारा अपनी अब तक की “pretty girl” वाली इमेज से बिल्कुल अलग नजर आने वाली हैं.

रेबेका के रोल में तारा की दमदार शुरुआत

रेबेका का किरदार रहस्यमयी है, थोड़ा नाजुक लगता है, लेकिन अंदर से काफी मजबूत है. पोस्टर देखकर साफ समझ आता है कि यह ऐसा कैरेक्टर है जो हालात के हिसाब से खुद को बचाना भी जानता है और जरूरत पड़ने पर सामने वाले पर हावी भी हो सकता है. यह रोल तारा के करियर के लिए काफी अलग और चुनौती भरा है, जहां वह एक सख्त और खतरनाक दुनिया का हिस्सा बनती दिखेंगी. फिल्म में तारा का यह नया अवतार दर्शकों को सरप्राइज कर सकता है.

यश ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए तारा को रेबेका के रूप में इंट्रोड्यूस किया. फिल्म के मेकर्स के मुताबिक, रेबेका ऐसा किरदार है जो ताकत और बंदूक को ऐसे संभालती है, जैसे यह उसका जन्मसिद्ध हक हो. यानी इस बार तारा सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि दमदार एक्शन और एटीट्यूड के साथ नजर आएंगी.

फर्स्ट लुक में क्या है खास?

तारा के फर्स्ट लुक की बात करें तो वह स्ट्रैपलेस गाउन, लेस ग्लव्स और खुले घने बालों में नजर आ रही हैं. हाथ में बंदूक और चेहरे पर गंभीर एक्सप्रेशन उनके किरदार की गहराई को दिखाता है. इससे पहले यश फिल्म में कियारा आडवाणी को नादिया, हुमा कुरैशी को एलिजाबेथ और नयनतारा को गंगा के रोल में पेश कर चुके हैं. सभी के लुक्स रेट्रो स्टाइल में हैं, और तारा का लुक भी उसी थीम को आगे बढ़ाता नजर आता है.

यह भी पढ़ें: AP Dhillon Kisses Tara Sutaria: भरी महफिल बॉयफ्रेंड के सामने AP ढिल्लों ने तारा सुतारिया को किया किस, रिएक्शन वायरल

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel