Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 17 साल के लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा याद किया जाने वाला किरदार आज भी दया भाभी का है. भले ही यह किरदार सालों पहले शो से गायब हो गया हो, लेकिन फैंस आज भी इसकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
दया भाभी के किरदार को पर्दे पर जीवंत करने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने इस रोल को बखूबी निभाया था. उनकी मासूमियत, कॉमिक टाइमिंग और अनोखा अंदाज दर्शकों को इतना पसंद आया कि शो से उनका जाना आज भी लोगों को खलता है. पिछले करीब 6 सालों से दिशा वकानी टीवी स्क्रीन से दूर हैं और इस दौरान वह एक बार भी शो में नजर नहीं आईं. हाल ही में दिशा वकानी को एक फैन ने स्पॉट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह काफी सिंपल-सोबर लुक में नजर आ रही हैं, जो फैंस को हैरान कर रहा है.
यहां देखें वीडियो-
वायरल वीडियो में कैसा है दया भाभी का लुक?
दिशा वकानी वायरल हो रहे वीडियो में दिशा एक छोटी बच्ची के साथ तस्वीर खिंचवाती नजर आ रही हैं. उन्होंने गुलाबी रंग का फ्लोरल सूट पहना हुआ है, आंखों पर चश्मा लगाए और बेहद सादगी भरे लुक में दिखाई दे रही हैं. बालों में तेल लगाए, बिना किसी बनाव-श्रृंगार के दिशा का सिंपल अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. वीडियो में वह बच्ची से प्यार से बातें करती हैं और फोटो क्लिक कराने के बाद नम्रता से प्रणाम भी करती हैं.
फैंस हुए इमोशनल
इस वीडियो के सामने आते ही फैंस भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने लिखा, “क्या ये दया भाभी हैं.” वहीं दूसरे ने लिखा, “यह इतनी बदली बदली क्यों लग रही हैं.” कई फैंस ने उनसे शो में वापसी की गुजारिश भी की और पूछा कि वह दोबारा कब लौटेंगी.

