16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9 साल छोटे राज आनंदकट को डेट करने की अफवाहों पर फूटा मुनमुन दत्ता का गुस्सा, अब ‘टप्पू’ ने भी दिया जवाब

Munmun Dutta Raj Anandkat dating rumors: इंस्टाग्राम पर मुनमुन दत्ता ने बिना किसी कैप्शन के एक लंबा नोट पोस्ट किया हैं. उन्होंने लिखा है, "मीडिया और जीरो क्रेडिबिलिटी वाले जर्नलिस्ट, आपको उनकी सहमति के बिना उनके निजी जीवन के बारे में 'इमेजिनरी' 'मेड अप' लेख पोस्ट करने का अधिकार किसने दिया है?

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) में बबीता जी के किरदार में नजर आ रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इनदिनों मुनमुन दत्ता और टप्पू यानी राज आनंदकट (Raj Anandkat) की अफेयर की खबरों ने फैंस को हैरान किया है. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए ऐसी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए नाराजगी जाहिर की है. डेटिंग की अफवाहों पर उन्होंने नेटिज़न्स और मीडिया को आड़े हाथों लिया.

इंस्टाग्राम पर मुनमुन दत्ता ने बिना किसी कैप्शन के एक लंबा नोट पोस्ट किया हैं. उन्होंने लिखा है, “मीडिया और जीरो क्रेडिबिलिटी वाले जर्निस्ल्ट, आपको उनकी सहमति के बिना उनके निजी जीवन के बारे में ‘इमेजिनरी’ ‘मेड अप’ लेख पोस्ट करने का अधिकार किसने दिया है? क्या आप अपने लापरवाह व्यवहार से उनके जीवन को होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार हैं?”

https://www.instagram.com/p/CTtzj9IMr45/

उन्होंने आगे लिखा, “आप एक शोक संतप्त महिला के चेहरे पर अपना कैमरा दिखाने से नहीं रुकते हैं, जिसने अभी-अभी अपना प्यार खोया है या अपने बेटे को अंतिम संस्कार में पहुंची मां ने अभी अभी अपने बेटे को खो दिया है. आप किसी की मर्यादा की कीमत पर सनसनीखेज लेख / सुर्खियां बनाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं, लेकिन क्या आप उनके जीवन में तबाही मचाने की जिम्मेदारी लेने जा रहे हैं ?? अगर नहीं तो आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए !!”

https://www.instagram.com/p/CTtzzSOsIsv/

एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आम पब्लिक मुझे आपसे कहीं बेहतर उम्मीदें थीं, लेकिन आपने कमेंट सेक्शन में जो गंदगी डाली है, यहां तक​कि तथाकथित ‘साक्षर’ से भी यह साबित होता है कि हम कितने पिछड़े हैं. आज मुझे खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आ रही है. ”

https://www.instagram.com/p/CTuEuVlAuEt/
Also Read: कंगना रनौत को चाहिए ऐसा बॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने कपिल के शो में किया खुलासा, PHOTOS

मुनमुन दत्ता के कमेंट के कुछ देर बाद राज आनंदकट ने एक भी एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “हर किसी के लिए, जो लगातार मेरे बारे में लिख रहा है, सोचिए कि आपकी ‘पकायी हुई’ (झूठी) कहानियों की वजह से मेरी पर्सनल लाईफ में क्या परिणाम हो सकते हैं और वह भी मेरी सहमति के बिना. वहाँ के सभी रचनात्मक लोग कृपया अपनी रचनात्मकता को कहीं और चैनलाइज़ करें यह आपके लिए मददगार होगा. ईश्वर आपको सद्बुधि प्रदान करें.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel