19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ये एक्ट्रेस ले रही पति से तलाक, 7 साल बाद टूटी शादी, बोलीं- हमारे बीच…

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम इस एक्ट्रेस का तलाक होने जा रहा है. एक्ट्रेस ने खुद फैंस को जानकारी दी. 7 साल बाद एक्ट्रेस अपनी शादी को खत्म कर रही है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस नवीना बोले की पर्सनल लाइफ कुछ ठीक नहीं चल रही है. एक्ट्रेस ने सात साल बाद अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है. नवीना और उनके पति जीत करनानी तलाक ले रहे हैं. इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है. नवीना ने कई सीरियल्स में काम किया है, जिसमें ‘इश्कबाज’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘जीनी और जूजू’, ‘सीआईडी’, ‘अदालत’ जैसे शोज शामिल है.

क्या नवीना बोले अपने पति जीत करनानी से तलाक ले रही है

नवीना बोले ने ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में पति जीत करनानी से तलाक होने को लेकर कहा, जीत और मेरी शादी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन धीरे-धीरे हम दोनों दूर हो गए. हमने अपनी बेटी के लिए कोशिश की हमारे बीच चीजें ठीक हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शादी में संचार और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना जरूरी है.

नवीना बोले के पति जीत करनानी ने क्या कहा

जीत करनानी ने कहा, ये फैमिली मैटर है और हमारे बीच मतभेद है. अभी के लिए आप सबसे इस मैटर पर प्राइवेसी का अनुरोध करता हूं.”

बेटी को कौन पालेगा

जीत करनानी और नवीना बोले की पांच साल की एक बेटी है, जिसका नाम किमायरा है. दोनों ने फैसला किया है कि दोनों मिलकर उसे पालेंगे.

नवीना बोले ने किन सीरियल्स में किया है काम

नवीना बोले ने कई शोज में काम किया है, जिसमें तेरे इश्क में घायल, ना बोले तुम, बड़ी दूरी से आए हैं, यम हैं हम, ये हैं मोहब्बतें, जीनी और जूजू, मिले जब हम तुम, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, बाल वीर, सुमित संभाल लेगा, इश्कबाज, सजन रे झूठ मत बोलो शामिल है.

Also Read- Anupama: शो में लीप आने को लेकर आध्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रोडक्शन ने उसके माता-पिता से बात की है…

Also Read- Sapna Choudhary ने ट्रेन की पटरी पर लगाए ठमके, यूजर्स बोले- ‘मैडम पीछे देखो, ट्रेन आती होगी’

Also Read- 4 महीने बाद ही आरती सिंह की शादी में मचा तूफान, पति संग तलाक की खबरों पर गोविंदा की भांजी बोली- मैं दुखी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें