38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Web Series July Releases: 1-8 जुलाई तक दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज, रिलीज हो रही ये वेब सीरीज…

Web Series July Releases 2022: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'धाकड़', मियां बीवी और मर्डर,सम्राट पृथ्वीराज, स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 रिलीज हो रही है. चलिए बताते है आपको को आप इन्हें कहां औऱ कब देक सकते है.

OTT Releases July 2022 1st Week: अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने लगी है. हर हफ्ते इसपर हर जॉनर के वेब सीरीज औऱ फिल्में रिलीज होती है. ऐसे में कई लोग घर पर बैठकर वीकेंड पर ओटीटी पर फिल्में औऱ वेब सीरीज देखते है. चलिए आपको बताते है 1 से 8 जुलाई कौन सी फिल्में और वेब सीरीज आप देख सकते है.

Dhaakad यहां होगी रिलीज

Dhaakad

कंगना रनौत की ‘धाकड़’ मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. हालांकि फिल्म फ्लॉप हुई थी और इसे दर्शकों ने बिल्कुल पसन्द नहीं किया था. अब ये फिल्म ये OTT प्लेटफॉर्म पर आज रिलीज हो रही है. इसे आप Zee5 पर देख सकते है. बता दें कि इसे रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है.

Miya Biwi Aur Murder

मियां बीवी और मर्डर‘ में राजीव खंडेलवाल, रुषद राणा और मंजरी फड़नीस है. ये 1 जुलाई को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी. इसमें राजीव, राजेश का किरदार निभा रहे है और मंजरी, प्रिया का. इसका ट्रेलर 21 जून को जारी किया गया था.

Samrat Prithviraj

अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा. फिल्म बुरी तरह से पिट गई. इससे मानुषी छिल्लर ने डेब्यू किया है. इसमें अक्षय के साथ सोनू सूद औऱ संजय दत्त है. फिल्म 1 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. आप इसे आज देख सकते है.

Also Read: Samrat Prithviraj Review: पृथ्वीराज के साहस और वीरता के साथ न्याय नहीं कर पायी है अक्षय कुमार की यह फ़िल्म

Stranger Things 4 Volume 2

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 वॉल्यूम 2 01 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसका सारा सीजन काफी हिट हुआ है. इसकी कहानी काफी रोमांचक औऱ दिलचस्प है.

Operation Romeo

ऑपरेशन रोमियो‘ 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्री होगी. इसमें शरद केलकर, भूमिका चावला और सिद्धांत गुप्ता है.

Koffee with Karan Season 7

करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हो रहा है. इसमें पॉपुलर सेलेब्स आते है. इस बार शो में कई नामी चेहरे आने वाले है. ये शो का सातवां सीजन है. दर्शक इसे देखने के लिए काफी उत्साहित है.

Ranveer Vs Wild With Bear Grylls

Ranveer Vs Wild With Bear Grylls शो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है. 8 जुलाई से आप इसे देख सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें