19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shona Shona Song: सिद्धार्थ शुक्‍ला शहनाज गिल की रोमांटिक केमिस्‍ट्री ने लूट ली महफिल, नेहा कक्‍कड़ की आवाज का जादू, यहां देखें VIDEO

sidharth shukla shehnaaz gill new song shona shona release sung by neha kakkar video viral on social media bigg boss fame sana bold photoshoot bud : बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल का नया गाना 'शोना शोना' (Shona Shona) रिलीज हो गया गया है. इस गाने को नेहा कक्‍कड़ और टोनी कक्‍कड़ ने गाया है. इस गाने के लिरिक्‍स और म्‍यूजिक टोनी कक्‍कड़ ने दिया है. दोनों की केमिस्‍ट्री देखने लायक है. इस सॉन्‍ग की लोकप्रियता का इससे पता चलता है कि रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस गाने को मात्र आधे घंटे में 50 हजार से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

Shona Shona Song : बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल का नया गाना ‘शोना शोना’ (Shona Shona) रिलीज हो गया गया है. इस गाने को नेहा कक्‍कड़ और टोनी कक्‍कड़ ने गाया है. इस गाने के लिरिक्‍स और म्‍यूजिक टोनी कक्‍कड़ ने दिया है. दोनों की केमिस्‍ट्री देखने लायक है. इस सॉन्‍ग की लोकप्रियता का इससे पता चलता है कि रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस गाने को मात्र आधे घंटे में 50 हजार से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=HNSJn1gD7uM

इस गाने में सिद्धार्थ शुक्‍ला शहनाज के दीवाने हुए जा रहे हैं, जबकि शहनाज अपनी अदाओं का पूरा जलवा बिखेर रही हैं. बिग बॉस की एक्‍स कंटेंस्‍टेंट शहनाज का ट्रांसफॉरमेशन साफ दिख रहा है. वह इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद फैंस दोनों को फिर एकसाथ देखना चाहते थे, यह न्‍यू सॉन्‍ग उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

‘शोना शोना’ सॉन्‍ग के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्‍ला ने स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में कहा,’ मुझे बहुत खुशी हुई है कि मेरे पास बहुत सारे प्रोजेक्ट आ रहे हैं, लेकिन हां मैं सिलेक्टिव हूं. जब शोना शोना मेरे पास आया, तो मुझे यह सॉन्‍ग बहुत पसंद आया … इसका मज़ा, इसका दुःख और इससे अलग जो मैंने पहले भी किया है. इसकी शूटिंग पंजाब में की गई थी और इसका हिस्सा बनने का पूरा अनुभव वास्तव में अद्भुत था.’

Also Read: PHOTOS : शहनाज गिल के बोल्‍ड फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, फैंस बोले – अब लड़कों का क्‍या…

इससे पहले शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का एक गाना ‘भुला दूंगा’ रिलीज हुआ था. सिद्धार्थ और शहनाज के इस रोमांटिक वीडियो को फैंस का खूब प्‍यार मिल था. ‘भुला दूंगा’ गाना सोशल मी़डिया पर आते ही छा गया था. इस रोमांटिक गाने शूटिंग Madh Island में हुई है. इस गाने को शूट करने में दो दिन लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें