21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saba Ibrahim: मां बनने वाली है सबा, बेबी प्लानिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- बस जो भी होगा वह खूबसूरत..

Saba Ibrahim Pregnant: यूट्यूबर और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम इन-दिनों अपने पति संग मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई. अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है.

Saba Ibrahim Pregnant: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम, एक फेमस यूट्यूबर हैं. वह अक्सर अपनी डेली लाइफ के ब्लॉग्स बनाती हैं और फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से बांधे रखती हैं. हाल ही में सबा ने खालिद नियाज संग अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई. इस इवेंट को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया. अब यूट्यूबर ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है. साथ ही बताया कि क्या वो सचमुच मां बनने वाली हैं या नहीं. बता दें कि कुछ महीने पहले ही सबा का मिसकैरेज हो चुका है. जी हां वो शादी के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी. हालांकि उस वक्त कुछ प्रोब्लम आ रहे थे. जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह पर बेडरेस्ट किया, लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और उनके बच्चे की हार्टबीट बंद हो गई. इस हादसे के बाद सबा बुरी तरह से टूट गई थी. हालांकि अब वह यूट्यूब पर पहले की तरह एक्टिव हो गई हैं.

क्या वाकई प्रेग्नेंट हैं सबा इब्राहिम

सबा इब्राहिम ने हाल ही में अपने एक ब्लॉक में कहा कि हमारी शादी को एक साल हो गए हैं. ऐसे में सभी रिश्तेदार बार-बार पूछते हैं कि आप कब मां बनेंगी. बच्चे को लेकर भी वह पूछती रहती है. मैं क्या जवाब दू पता ही नहीं चलता है. हालांकि आप सब को बता देती हूं, मैं फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं हूं और अभी मेरी हेल्थ ठीक होगी. मैं वेट कम करुंगी, तभी आगे बेबी प्लानिंग होगी. इसपर स्टार के पति सनी ने कहा कि जब अल्लाह को औलाद देने की मर्जी होगी, तबही वो देंगे. हमारे चाहने या फिर न चाहने से कुछ भी नहीं होता है. इसपर सबा ने कहा कि भगवान सबको औलाद दें और सबकी गोद भरी रहे.

सबा इब्राहिम ने बीते दिनों बिग बॉस को लेकर कही थी ये बात

सबा इब्राहिम के ‘बिग बॉस’ 17 में भाग लेने पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा, सबा ने यूट्यूब पर उनके एक व्लॉग में आयोजित प्रश्नोत्तर सेशन के दौरान पूछा गया था, जिसमें सबा के पूरे परिवार ने भाग लिया था. उनकी मां ने चिंता व्यक्त की और कहा, “वहां जाना आसान है, लेकिन उन सभी कार्यों को करना कठिन है. आप उन्हें करने में सक्षम नहीं होंगे.” सबा ने मजाक में कहा कि अगर किसी कार्य के दौरान उनका नकली दांत टूट गया तो उन्हें परेशानी होगी. हालांकि, परिवार के अन्य सदस्यों, रिज़ा और रेहान ने उनके पार्ट लेने पर खुशी जाहिर की. सबा की भाभी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने इससे पहले ‘बिग बॉस 12’ जीता था. हाल ही में एक व्लॉग में सबा ने दीपिका के साथ अपने रिश्ते पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी शादी के बाद से उनका रिश्ता और मजबूत हो गया है.

सबा ने मिसकैरेज को सबसे बुरा पल बताया

सबा इब्राहिम का 6 महीने पहले मिसकैरेज हुआ था. यूट्यूब ब्लॉग में खालिद ने कहा, ”जब सबा डॉक्टर के पास गईं तो कुछ देर बाद मुझे भी अंदर बुलाया गया. डॉक्टर ने मुझे बताया कि बच्चे की दिल की धड़कन नहीं चल रही है.” सनी ने इसे सबसे बुरा पल बताया. उन्होंने आगे कहा कि सबा ने मजबूती से काम किया और उन्हें अगली सुबह ओटी में ले जाया गया. सबा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कैसे सामना करना है इस नुकसान के साथ. उन्होंने कहा, “अल्लाह की मर्जी थी ये और हमने मान लिया. मैं ठीक हूं.”

Also Read: Saba Ibrahim Pregnant: मां बनने वाली हैं सबा इब्राहिम, सनी संग अनाउंस की प्रेग्नेंसी, कहा- ईद वाले दिन डर…

यूट्यूबर ब्लॉगर हैं सबा इब्राहिम

खालिद ने यह भी कहा कि सबा मानसिक रूप से डरी हुई थी और उन्होंने उनसे यहां तक ​​पूछा कि ‘अगर वह जीवित बाहर नहीं आई तो क्या होगा?’ खालिद ने लोगों को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे एक साथ मिलकर इसका सामना कर रहे हैं. सनी और सबा ने नवंबर 2022 में शादी कर ली. बता दें कि, सबा एक व्लॉगर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और परिवार की सबसे पसंदीदा व्यक्ति हैं. इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें