17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakhi Sawant की लव स्टोरी को किसी की लगी नजर, आदिल की EX गर्लफ्रेंड आई सामने! कह दी ये बात

राखी सावंत को एक लड़की रोशिना देलावरी का फोन आया और उसने खुद को आदिल की गर्लफ्रेंड बताया. रोशिना ने राखी को बताया कि आदिल खान दुर्रानी जिसे वह अपना नया बॉयफ्रेंड कह रही है, वो उसका है.

Rakhi Sawant boyfriend Adil Khan Durrani: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. राखी बग बॉस में अपने पति रितेश के साथ आई थी, जिससे वो अब अलग हो चुकी है. अब उन्हें नया प्यार मिल गया है. ड्रामा क्वीन इस समय आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को डेट कर रही है. लेकिन यहां एक ट्विस्ट है. राखी को आदिल की गर्लफ्रेंड का कॉल आया.

राखी सावंत के प्यार को लगी नजर!

जी हां, राखी सावंत इन दिनों आदिल खान दुर्रानी के प्यार में डूबी है, लेकिन लगता है उनके प्यार को किसी की नजर लग गई. दरअसल, ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस को एक लड़की रोशिना देलावरी का फोन आया और उसने खुद को आदिल की गर्लफ्रेंड बताया. रोशिना भी उसी शहर में है जहां आदिल रहता है.

https://www.instagram.com/p/CYURV8UvL1D/
राखी सावंत की लाइफ में रोशनी की इंट्री

इस रिपोर्ट के अनुसार, रोशिना ने राखी को बताया कि आदिल खान दुर्रानी जिसे वह अपना नया बॉयफ्रेंड कह रही है. उसके साथ वो 4 साल से प्यार में है और से डेट कर रहे. एक्ट्रेस को रोशिना ने उनदोनों के साथ में बिताए हुए समय के बारे में भी बताया. हालांकि इस बारे में राखई ने आदिल से बात की, जिसपर उसने कहा कि वो उसकी एक्स है.

Also Read: ‘रितेश ने बैग पैक किया और छोड़कर चला गया’, राखी सावंत ने बयां किया अपना दर्द, कहा- मेरी मां रोती रही…
आदिल ने राखी को दिया था ये गिफ्ट

गौरतलब है कि ईटाइम्स से बातचीत में राखी सांवत ने अपने नय् बॉयफ्रेंड आदिल के बारे में बातया था. राखी ने कहा था कि आदिल मैसूर से है, वह मुझसे मिलने मुंबई आते है. वह एक बिजनेसमैन है. उसने मुझे मैसूर में एक बीएमडब्ल्यू गिफ्ट की थी.

राखी सांवत ने कर ली सगाई?

वहीं, राखी सांवत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपनी सगाई की रिंग दिखाती नजर आई थी. वीडियो में वो कहती दिखी थी, ये कोई पब्लिसिटी नहीं है और वो मेरे लव है. ‘मैं किसी को नहीं बताना चाह रही थी, लेकिन अब बता रही हूं. हालांकि इसमें अब कितनी सच्चाई है ये नहीं मालूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें