10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागिन फेम सुरभि चंदना ने रेड साड़ी में ढाया कहर, एक्ट्रेस की बोल्ड अदा पर फैंस हुए क्लीन बोल्ड, आपने देखी क्या?

Surbhi Chandna Photo in red saree, Surbhi Chandna bikini photo : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. सुरभि अपनी खूबसूरत औऱ बोल्ड तसवीरों के कारण लाइमलाइट में बनी रहती है. नागिन एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तसवीरों से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है. रेड कलर की साड़ी में वो बेहद हसीन लग रही है. फैंस उनकी अदा पर खूब तारीफ कर रहे है.

सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हद से ज्यादा खूबसूरत तसवीरें पोस्ट की है. इसमें वो कैमरे को ना देखकर आसमान की तरफ देख रही है. रेड कलर की साड़ी उनपर काफी जंच रही है. उनके सामने बहुत सारे गुलाब और कैंडल रखे हुए है. इसे शेयर करते हुए वो लिखती है, वो एक समुद्र तट औऱ मार्टीनी का सपना देख रही है. कोई तो विश पूरी कर दो.

नागिन एक्ट्रेस की ये तसवीर बीते दिन की है और इसपर अबतक 234,431 लाइक्स आ चुके है. फैंस इस पर दिल खोलकर कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘जान ले ले सुरभि.’ एक ने लिखा, ‘आओ साथ चलते है, मालदीव बेस्ड ऑप्शन है.’ एक ने लिखा, ‘बार्बी डॉल लग रही आप.’ एक ने लिखा, ‘नागिन तेरा जवाब नहीं.’ एक ने लिखा, ‘रेड हॉट नागिन.’ वहीं, कई फैंस ने इस लुक में उनसे और भी तसवीरें शेयर करने के लिए कहा है.

इससे पहले भी सुरभि चंदना ने लाल साड़ी में तसवीरें शेयर की थी. ये तस्वीरें उनके नागिन 5 के सेट पर शूटिंग के दौरान की थी. उन्‍होंने डीप नेक मैचिंग ब्‍लाउज से अपने लुक को कंप्‍लीट किया था. उन्‍होंने ओपन हेयर और मैचिंग चूड़ी से अपने लुक को कंप्‍लीट किया था. इस तसवीर को अबतक 295,744 लाइक्स मिल चुके है.

Also Read: Hina Khan vs Rashami Desai : किसका बिकिनी लुक बेस्‍ट? रश्मि देसाई ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में हॉटनेस का जलवा बिखेरा, तो हिना खान बीच किनारे दिखीं बेहद बोल्ड

गौरतलब है कि इन दिनों वो एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन 5’ में नजर आ रही हैं. ‘इश्‍कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से शुरुआत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें