Mohanlal Net Worth: पृथ्वीराज सुकुमारन की ओर से निर्देशित मलयालम फिल्म एल2: एम्पुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मोहनलाल अभिनीत यह फिल्म लूसिफर का सीक्वल है. मलयालम सुपरस्टार ने अभी तक 400 से ज्यादा फिल्में की है और उन्हें ‘एक्टिंग का गॉर्ड’ कहा जाता है. वह मलयालम इंडस्ट्री के सबसे अमीर और सबसे लोकप्रिय एक्टर में से एक हैं. आइये उनकी नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं.
फिल्म के बजट के अनुसार लेते है फीस
मोहनलाल ने साल 1978 में ‘थिरनोटम’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी. अभी तक उन्होंने 5 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 9 केरल राज्य अवार्ड के साथ कई फिल्मफेयर अवार्ड जीते हैं. मनीमिंट के अनुसार, मोहनलाल की नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर है. फिल्मों के साथ वह ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं. एक्टर कई सारे प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी है, उनमें सबसे फेमस प्रणवम आर्ट्स इंटरनेशनल है. वह एक फिल्म के बजट के अनुसार 4 से 18 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करते है.
एक्टर के साथ एक पक्के बिजनेसमैन हैं मोहनलाल
मोहनलाल ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी से कई सुपरहिट फिल्में बनाई है. उनके पास केरल के कोच्चि में एक मूवी थिएटर है, जिसका नाम ‘मैक्स लैब सिनेमाज एंड एंटरटेनमेन्ट्स’ है. इसके साथ ही वह रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज बेंज SLS AMG, पोर्श कैयन और बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी गाड़ियों के मालिक है. वह एक पक्के बिजनेसमैन भी है. उन्होंने रेस्टोरेंट, प्रोडक्शन हाउस और कोच्चि के हॉस्पिटल में भी इन्वेस्ट किया है, जो उनकी संपत्ति को और बढ़ा देता है. कोच्चि में उनका एक आलीशान’द कम्पलीट एक्टर’ नामक बंगला है. साथ ही दुबई के बुर्ज खलीफा में भी उनका अपना घर है.
यह भी पढ़ें- L2: Empuraan Box Office Collection: मोहनलाल की मलयालम फिल्म रचेगी इतिहास, ओपनिंग डे पर करेगी धांसू कमाई