19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीका सिंह की गर्लफ्रेंड ने जब इस वजह से उन्हें मार दिया था थप्पड़, सिंगर बोले- तब मुझे समझ आया…

मीका सिंह ने कहा कि वह अपने एक फैन को डेट कर रहे थे और वह 'बहुत खूबसूरत' थी. उन्होंने कहा, "वह बहुत सुंदर थी और मैं हतप्रभ था. इतना कि मैंने उसके साथ घर बसाने का वादा कर लिया था, यहां तक कि बच्चों के नाम भी सोच लिये थे- सनी, बनी.

सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपने रियलिटी शो स्वयंवर – मीका दी वोहटी (Swayamvar- Mika Di Vohti) में अपनी लाइफ पार्टनर को ढूढ़ने में व्यस्त हैं. वो इस दौरान खुद की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा भी कर रहे हैं. अब शो के एक नए एपिसोड में मीका सिंह ने उस समय को याद किया जब उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा किया कि वो किस बात से बेहद नाराज हो गई थीं.

मीका सिंह ‘फैन’ को कर रहे थे डेट

शो में मीका ने कहा कि वह अपने एक फैन को डेट कर रहे थे और वह ‘बहुत खूबसूरत’ हैं. उन्होंने कहा, “वह बहुत सुंदर थी और मैं हतप्रभ था. इतना कि मैंने उसके साथ घर बसाने का वादा कर लिया था, यहां तक कि बच्चों के नाम भी सोच लिये थे – सनी, बनी.मैं उसका दीवाना था.” मीका ने आगे कहा, “तब मैं फ्लर्ट करता था; और दूसरी लड़कियों से फोन पर बात करता था और इन लड़कियों के नंबर ‘राकेश’ और ‘राजेश’ के नाम से सेव किया था ताकि उसे पता ना चले.”

गर्लफ्रेंड ने इस वजह से मारा था थप्पड़

मीका ने कहा कि एक दिन जब उनकी गर्लफ्रेंड उनके घर आई तो ‘राकेश’ उन्हें लगातार फोन करने लगा. सिंगर ने खुलासा किया, “उसने मुझे सख्ती से कॉल उठाने के लिए कहा और जैसे ही मैंने उठाया, उसने मुझे एक जोरदार थप्पड़ मारा. पहली बार मुझे थप्पड़ लगा और तब मुझे समझ में आया कि गर्लफ्रेंड का मतलब क्या होता है. उसने मुझे धमकी भी दी कि यह तो अभी शुरुआत है. मैं उसके बाद बहुत वफादार हो गया और उससे डरता था. मुझे डर था कि अगर वह मुझे अकेले में थप्पड़ मार सकती है, तो वह इसे सार्वजनिक भी कर सकती है.”

लड़की को ‘ओवर-पॉजेसिव’ कहा

जब मीका ने इस घटना के बारे में बताया तो शो के कंटेस्टेंट ने उनका पक्ष लिया और लड़की को ‘ओवर-पॉजेसिव’ कहा, जिस पर उन्होंने कहा, “मैंने गलती की और उसने इस तरह से प्रतिक्रिया दी. मेरा मानना है कि इंसान की हमेशा गलती होती है. इन घटनाओं की वजह से मुझे प्यार की अहमियत का एहसास हुआ. एक लड़की जिसने मेरे लिए बहुत मेहनत की और यहां मैं ‘राकेश’ और ‘राजेश’ में बिजी था. हमने वाकई कपल्स के तौर पर एक अच्छा समय बिताया.”

Also Read: TMKOC: नेहा मेहता के आरोपों से आहत हैं असित मोदी, बोले- उन्होंने दो साल बाद महसूस किया कि…
इन फिल्मों के लिए गा चुके हैं मीका

मीका सिंह ने अपना सपना मनी मनी, प्यार के साइड इफेक्ट्स, जब वी मेट, ओए लकी लकी ओए, सिंह इज किंग, अजब प्रेम की गजब कहानी, इश्किया, बॉडीगार्ड और बंटी और बबली 2 जैसी फिल्मों के कई हिट गाने गाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें