24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Martin trailer : केजीएफ की कॉपी या फिर नया कंटेंट, इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा झटका

साउथ सिनेमा से एक और नया कंटेंट बड़ी स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है लेकिन मार्टिन का ट्रेलर इंडियन सिनेमा को 24 साल पीछे ले गया है. नकली देशभक्ति और खराब फिल्म मेकिंग ने दर्शकों को निराश किया है, देखिए पूरी रिपोर्ट.

मार्टिन: एक अनएक्सपेक्टेड डिजास्टर

Martin trailer : पिछले 24 घंटों में इंडियन सिनेमा को ऐसा झटका लगा है जो 24 साल पीछे ले गया है. मार्टिन फिल्म का ट्रेलर, कनाडा फिल्म इंडस्ट्री से निकला एक अनएक्सपेक्टेड डिजास्टर साबित हो रहा है.जहां आज मास सिनेमा का दौर चल रहा है यें फिल्म वही पुराना कंटेंट सर्व करती है जो 80 के दौर में बड़ी स्क्रीन पर हिट माना जाता था.

मार्टिन का ओवरकॉन्फिडेंस: एक बड़ी गलती

जब मार्टिन का टीजर आया था तो उम्मीदें बहुत थीं कि यह मास सिनेमा का गेम बदल देगा. लेकिन ट्रेलर ने साबित कर दिया कि ओवरकॉन्फिडेंस कभी-कभी भारी पड़ सकता है. इस फिल्म का ओवरकॉन्फिडेंस इतना ज्यादा है कि हॉलीवुड भी इससे प्रेरित होकर एक्शन मूवीज बनाना बंद कर सकता है.

Martin Trailer
Martin trailer

Also read:Iratta: 10 साल तक याद रहने वाली फिल्म, एक ऐसी मूवी जिसका क्लाइमैक्स हिला कर रख देगा

Also read:Viduthalai : विजय सेतुपति की अदाकारी और एक अनोखी फिल्म जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी

केजीएफ की कॉपी करने की नाकाम कोशिश

मार्टिन का ट्रेलर केजीएफ की नकल करने की कोशिश करता है. हर कोई बॉक्स ऑफिस को जीतना चाहता है, लेकिन यह नहीं समझता कि फिल्म का पहला भाग केवल दूसरे भाग की तैयारी के लिए था. यश के रॉकी भाई की तरह कोई इंट्रोडक्शन नहीं है, सीधा एक्शन दिखाने की कोशिश की गई है.

नकली देशभक्ति और कमजोर फिल्म मेकिंग

फिल्म में फिर से वही पुराने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का फार्मूला देखने को मिलता है. नकली देशभक्ति वाले टॉपिक से लोग ऊब चुके हैं. जहां साउथ इंडस्ट्री आज कंटेंट के नाम पर सबसे आगे है, इस साल रिलीज हुई लगभग हार फिल्म कु सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला है, वही मार्टिन जैसी फिल्में कनाडा सिनेमा को 10-15 साल पीछे ले जा रही हैं.

मास विथ क्लास का एक्सपेक्टेशन

तीसरा कंटेंट जो देखने को मिलेगा उसमें मास विथ क्लास का जबरदस्त ट्रेलर देखना हो सकता है. ऑडियंस को अब ऐसी मूवीज से सावधान रहना पड़ेगा, तभी लोग अच्छे कंटेंट को पहचान पाएंगे.मास और एक्शन के चक्कर में अक्सर अच्छा सिनेमा स्क्रीन पर पिट जाता है, तो ये अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अगर हम किसी कंटेंट या फिल्म को देखने जा रहे है तो वो कंटेंट उतना अपीलिंग भी हो.

Also read:Upcoming south Indian films: बॉक्स ऑफिस पर टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगवाने पर मजबूर कर देगी साउथ की ये बड़ी फिल्में

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें