11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Upp: कंगना रनौत के जेल से बाहर हुई सारा खान, इन 2 हैंडसम एक्टर्स की शो में एंट्री

सारा खान को कम वोट्स मिले थे और इस कारण उन्हें ‘लॉक-अप’ से बाहर जाना पड़ा. जेल से बाहर जाते वक्त सारा इमोशनल हो गई थी. वहीं, दो एक्टर्स की एंट्री भी हुई है.

Lock Upp elimination: कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक-अप’ (Lock Upp) से बीते दिन सायशा शिंदे (Saisha Shinde) बाहर हो गई थी. इस एपिसोड में दर्शकों ने सायशा और कंगना के बीच जोरदार टक्कर देखी थी. अब एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) जेल से बाहर हो गई. उनकी जर्नी शो में खत्म हो गई. वहीं, दो एक्टर्स की एंट्री भी हुई है.

सारा खान को कम वोट्स मिले थे और इस कारण उन्हें ‘लॉक-अप’ से बाहर जाना पड़ा. जेल से बाहर जाते वक्त सारा इमोशनल हो गई थी. बता दें कि कंगना रनौत के इस जेल में उनके एक्स हसबैंड अली मर्चेंट वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए थे. शो में दोनों को अक्सर लड़ते- झगड़ते देखा गया था.

सारा खान हुई थी अली पर गुस्सा

पिछले एक एपिसोड में सारा खान ने अली मर्चेंट पर फ्लर्ट करने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने अली से कहा था, “आप जानते हैं कि समाज कैसा होता है और कैसे वे लड़की को दोष देते हैं. 12 साल का धब्बा में आज तक धोने की कोशिश कर रही हुं. यह आदमी फिर वापस आता है…” और वह रोती है. “यह कार्ड वह खेलता है … उसने फिर से फ्लर्ट शुरू कर दी.”

Also Read: Lock Upp:सायशा शिंदे को कंगना रनौत से बदतमीजी करना पड़ा महंगा,गुस्से में एक्ट्रेस ने उन्हें जेल से निकाला

सायशा शिंदे हुई थी बाहर

बीते दिन कंगना रनौत को सायशा शिंदे का गलत तरीके से बर्ताव पसन्द नहीं आया था. एक्ट्रेस ने उससे कहा था कि पचासों लोग हैं जो बतौर कंटेस्टेंट शो में आना चाहेंगे और साइशा अगर चाहें तो इस शो से जा सकती हैं. इसपर सायशा मे कहा, ‘आप उन लोगों को यहां ले आइए. जिसके बाद उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा था.

इन लोगों की जेल में एंट्री

कंगना रनौत के जेल में इस बार टीवी एक्टर विनीत कक्कड़ और जीशान खान की एंट्री हुई है. अब देखना होगा कि ये दोनों जेल में क्या तूफान लाते है. बता दें कि कुठ समय पहले मंदाना करीमी और आजमा फलाह ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. इसके पहले चेतन हंसराज की एंट्री हुई थी, लेकिन वो शो से अब बाहर हो चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें