12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya की प्रीता ने सृष्टि संग दिए दिलकश पोज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्‍ट्रेस की ये स्‍टनिंग तसवीरें

kundali bhagya preeta aka shraddha arya bold photo in yellow transparent dress with Srishti actress stunning look viral on internet fans says this bud : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' लोगों का पसंदीदा शो है. शो की लीड एक्‍ट्रेस श्रद्धा आर्या सबकी चहेती हैं. वो प्रीता का किरदार निभा रही हैं. उनकी और करण यानी धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की रोमांटिक केमिस्‍ट्री को बेहद पसंद किया जाता है.

Kundali Bhagya preeta aka shraddha arya Bold Photo : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ लोगों का पसंदीदा शो है. शो की लीड एक्‍ट्रेस श्रद्धा आर्या सबकी चहेती हैं. वो प्रीता का किरदार निभा रही हैं. उनकी और करण यानी धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की रोमांटिक केमिस्‍ट्री को बेहद पसंद किया जाता है. शो में सिंपल और संस्कारी बहू के रोल में दिखने वाली श्रद्धा असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और बोल्ड है. अब उनकी कुछ तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसने फैंस को दीवाना कर दिया है.

बिकिनी तसवीर के बाद अब श्रद्धा आर्या की येलो ड्रेस में फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो बेहद खूबसूरत और स्‍टनिंग लग रही हैं. उनकी अदाएं वाकई दिलकश हैं. इन तसवीरों में वो येलो लहंगे में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने ट्रांसपेरेंट दुपट्टा कैरी किया है. हैवी नेकलेस और ओपन हेयर के साथ उन्‍होंने अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. वह शो में सृष्टि का किरदार निभा रहीं एक्‍ट्रेस के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

तसवीर शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ प्रीता की सृष्टि है और …?’ दोनों की इन खूबसूरत तसवीरों पर ने सिर्फ फैंस, सेलेब्‍स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ आप दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप दोनों बेहद खूबसूरत और क्‍यूट हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हल्‍दी सेरेमनी में ऐसा ही फोटोशूट होना चाहिए.’ इन तसवीरों को अबतक 355,873 व्‍यूज मिल चुके हैं.

इससे पहले श्रद्धा आर्या ने एक तसवीर पोस्‍ट की थी जिसमें वो ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं.उनकी अदाएं वाकई दिलकश हैं. उन्‍होंने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ मेरे केवल दो मूड आगे जा रहे हैं – हॉट एंड हैप्पी.’ इसके साथ उन्‍होंने #2021 का इस्‍तेमाल किया है. श्रद्धा की कुछ घंटे पहले शेयर की गई इन तसवीरों को अबतक 198,211 व्‍यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है. उनकी इन तसवीरों पर फैंस जमकर प्‍यार लुटा रहे हैं.

Also Read: Varun Dhawan Wedding : 24 जनवरी को नताशा संग फेरे लेंगे वरुण, अंकल अनिल धवन ने किया कंफर्म, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा टीवी जगत के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. इससे पहले श्रद्धा आर्या ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल श्रद्धा कुंडली भाग्‍य में अपने किरदार प्रीता से लोगों का दिल जीत रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें