29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

KBC 12 Updates : हॉटसीट पर दिल्ली की ऑटोचालक की बेटी रेखा रानी, यहां देखें KBC Play Along के आज के विनर्स की पूरी लिस्‍ट

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : केबीसी के 12वें सीजन दर्शकों का पसंदीदा बन चुका है. शो का जलवा पिछले 11 सीजन की तरह ही इस सीजन में भी जारी है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट उनसे अपनी जिंदगी से जुड़े कई रोचक वाक्ये शेयर करते हैं. आपको बता दें कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे लखपति बनने का भी मौका दे रहा है. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. कुछ ही देर में आज के 10 लकी विनर्स की घोषणा होगी.

लाइव अपडेट

3 नवंबर के घर बैठे बनें लखपति के विजेता

  • हर्ष प्रजापत ( जोधपुर)

  • पिंकी ज्वारानी (सतना)

  • सलमान अहमद सिद्दीकी (राजगढ़)

  • प्रभात महंता (असम)

  • शेखर पांडे (पुणे)

  • शोभा खेस (कोलकाता)

  • रश्मि गोयस (राजस्थान)

  • रुचा समदानी (महाराष्ट्र)

  • अभिजीत समदानी (महाराष्ट्र)

  • निधी उपाध्याय (जयपुर)

फुटबॉल से संबंधित इस प्रश्न का रेखा ने दिया सही जवाब

प्रश्न - सवाल फुटबॉल से संबंधित कौन का अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट है

सही जवाब -फीफा वर्ल्ड कप

रंगोली से संबंधित इस सवाल का दिया सही जवाब

प्रश्न - त्योहारों के दौरान रंगोली किसकी मदद से बनाई जाती है

सही जवाब -जवाब पीसा हुआ चावल

हॉट सीट पर दिल्ली की ऑटोचालक की बेटी रेखा रानी

रेखा दिल्ली के एक ऑटो रिख्शा चालक की बेटी हैं. वह पढ़ना चाहती हैं, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने एवं अपने परिवार के लिए कमा सके. रेखा ने एम ए (ऑनर्स) हिंदी के साथ साथ बी ए (ऑनर्स) हिंदी पूरी की है. उनके दोस्तों एवं रिश्तेदारों ने उन्हें आई ए एस में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया. वह वर्तमान में आईएएस में यूपीएससी की परीक्षा दे रही हैं.

इस प्रश्न में उलझीं अर्पणा व्यास ने क्विट किया शो, जीते 12 लाख 50 हजार रूपये

प्रश्न - कौन से पूर्व केंद्रीय मंत्री कंप्यूटर इंजीनियर थे

सही जवाब - अजीत सिंह

12 लाख 50 हजार रूपये के लिए पूछे गए इस प्रश्न के लिए अर्पणा ने प्रयोग में लाए अपनी अंतिम लाइफ लाइन

प्रश्न - दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय महल कहां है

सही जवाब - ब्रुनेई

अर्पणा ने पार किया दूसरा सवाल, दिया इस सवाल का सही जवाब

प्रश्न - किस क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेला है

सही जवाब - एमएस धौनी

एपीजे अब्दुम कलाम की आत्मकथा से पूछा गया ये सवाल

प्रश्न - किनकी आत्मकथा इस पंक्ति से शुरू होती है, मैं पूर्ववर्ती मद्रास राज्य के रामेश्वरम द्वीप शहर के एक मध्यम वर्गीय तमिल परिवार में पैदा हुआ

सही जवाब - एपीजे अब्दुल कलाम

अर्पणा ने किया पहली पड़ाव पार

प्रश्न - वागीश्वरी के नाम से किस देवी को जाना जाता है

सही जवाब - सरस्वती देवी

अर्पणा से पूछा गया चौथा प्रश्न

प्रश्न - कजरा लगा के गाना को किस गायक और गायिका ने गया है

सही जवाब - किशोर कुमार-लता मंगेश्कर

घर बैठे बने लखपति के 30 अक्टूबर के विजेताओं की लिस्ट

  • इंद्रमणी महाराणा (तालचर)

  • अविनाश सिंह चौहाण (अलवर)

  • किरण भारती (लखनऊ)

  • चंदन अग्रवाल (ओडिशा)

  • बिभूती कुमार सिकदर (दरभंगा)

  • अनिशा अग्रवाल (वसई)

  • रविशंकर( बंगलुरु)

  • बब्बू राम (दिल्ली)

  • दीपक समानी (भरुच)

हॉटसीट पर मध्यप्रदेश की अर्पणा व्यास

हॉटसीट पर मध्य प्रदेश की अपर्णा व्यास पहुंच गई हैं.

KBC Play Along के 2 नवंबर के विनर्स

  • उषा अरोड़ा (नई दिल्ली)

  • बाल मुकुंद प्रसाद (पश्चिम बंगाल)

  • प्रतीक कुमार साहू( हैदराबाद)

  • कफील अहमद (वाराणसी)

  • ललन कुमार (बिहार)

  • श्रद्धा (बंगलुरू)

  • शैलेंद्र (उत्तर प्रदेश)

  • अर्पित गुप्ता (नई दिल्ली)

  • अविनाश (यवतमाल)

  • सुरेखा(कर्नाटक)

नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है

ये शब्द आपने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा. इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं.

जाने कौन लिखता है केबीसी का स्क्रिप्ट

शो में बोले जानेवाले हिंदी और उर्दू के बेहतरीन शब्दों का श्रेय जाता है लेखक आरडी तैलंग को. तैलंग ही वो शख्स हैं जो साल 2000 से लेकर 2020 तक 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इतने सालों में उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी थी.

रिकॉर्ड तोड़ा था

गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्‍ले नाऊ' ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा

वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें