16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kajol Durga Puja Celebration: काजोल का दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन चर्चा में, रानी मुखर्जी संग वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें

Kajol Durga Puja Celebration: काजोल ने इस साल भी धूमधाम से मां दुर्गा का स्वागत किया. दुर्गा पूजा पंडाल में वह रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी संग नजर आईं. काजोल का पारंपरिक लुक और परिवार संग साझा किए खास लम्हे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Kajol Durga Puja Celebration: देशभर में इन दिनों शारदीय नवरात्रि की धूम है और हर जगह माता रानी की भव्य आराधना हो रही है. आम लोगों की तरह बॉलीवुड सितारे भी इस उत्सव में पूरे जोश और उमंग के साथ शामिल हो रहे हैं. इसी बीच काजोल की दुर्गा पूजा के आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह अपने पूरे परिवार संग नजर आ रही हैं.

भव्य पंडाल और पारंपरिक अंदाज

Kajol Durga Puja Celebration
Kajol durga puja celebration: काजोल का दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन चर्चा में, रानी मुखर्जी संग वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें 6

हर साल की तरह इस बार भी काजोल ने पूरे उत्साह के साथ मां दुर्गा का स्वागत किया. उनका दुर्गा पूजा पंडाल इस बार भी बेहद भव्य और आकर्षक सजावट से सजा था. काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर परिवार संग कई तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें देखकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया.

रानी मुखर्जी संग काजोल की झलक

Kajol With Rani Mukherji
Kajol durga puja celebration: काजोल का दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन चर्चा में, रानी मुखर्जी संग वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें 7

वायरल फोटोज में काजोल अपनी कजन और बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ नजर आईं. दोनों बहनों को साथ देखकर फैंस बेहद खुश हुए. काजोल और रानी ने पारंपरिक परिधानों में पूजा में हिस्सा लिया और अपने स्टाइलिश लेकिन सादगी भरे अंदाज से सबका दिल जीत लिया.

परिवार संग खास लम्हे

Kajol With Rani Mukherji And Ayan Mukherjee
Kajol durga puja celebration: काजोल का दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन चर्चा में, रानी मुखर्जी संग वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें 8

काजोल ने न केवल रानी मुखर्जी बल्कि अपने अन्य परिवारजनों के साथ भी पोज दिए. उनके कजन और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी इस पूजा में नजर आए. तीनों भाई-बहनों की बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें तेजी से ट्रेंड कर रही हैं.

काजोल का लुक बना चर्चा का विषय

काजोल का ट्रेडिशनल लुक भी खूब चर्चा में रहा। उन्होंने ऑफ-व्हाइट साड़ी को रेड डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर किया. मैचिंग चूड़ियां, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और सटल मेकअप ने उनके लुक को और निखार दिया. फैंस उनकी लेटेस्ट तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.

Kajol
Kajol durga puja celebration: काजोल का दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन चर्चा में, रानी मुखर्जी संग वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें 9

काजोल हर साल की तरह इस बार भी भव्य आयोजन कर सुर्खियों में रही. सोशल मीडिया पर उनकी पूजा की झलकियां छा गई हैं और फैंस इसे लेकर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Special Post: राहा कपूर का प्यारा सरप्राइज, आलिया ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel