8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरुणिता कांजीलाल ने रोमांटिक अंदाज में पवनदीप संग मनाया अपना जन्मदिन, कपल को साथ देखकर फैंस बोले- शादी कब…

सिंगर पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने इंडियन आइडल 12 में अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से काफी सुर्खियां बटौरी थी. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पवन अरुणिता का जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं.

इंडियन आइडल (Indian Idol) टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो में से एक है. इस शो के हर सीजन में कई जोड़ियां बनती है, जिसे दर्शक भी पसंद करते हैं. शो का 12वां सीजन तो आप सभी को याद ही होगा, इस सीजन में दो पॉपुलर कंटेस्टेंट पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) आए थे, जिन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री के चर्चें आज भी है. ये कपल शो के बाद भी एक दूसरे के साथ रहते हैं और अभी तक कई म्यूजिक वीडियोज में एक साथ काम भी कर चुके हैं.

पवन ने मनाया अरुणिता का जन्मदिन

अब अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पवन अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड अरुणिता का जन्मदिन मनाते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के साथ उनकी अपकमिंग लव ट्रैक की टीम भी मौजूद थी. वीडियो में अरु केक काट रही हैं और सबी तालियां बजा रहे हैं. वह सबसे पहले सलीम मर्चेंट को केक खिलाती हैं और उनसे आशीर्वाद लेती हैं. बाद में पवन को केक खिलाती है, सिंगर भी बड़े प्यार से अरुणिता को केक खिलाते हैं. वीडियो के कैप्शन में अरुणिता ने लिखा, “मेरे जन्मदिन को इतना खास और यादगार बनाने के लिए धन्यवाद @pawandeeprajan @choklate.pi @shivansh.j @misbahaliproductions @darshulicious @jyotideep_rajan.”

https://www.instagram.com/arunitakanjilal/?hl=en
फैंस कर रहे कमेंट

अरुणिता के वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अरुणिता तुम सिर्फ प्यार हो…चमकती रहो और मुस्कुराती रहो, हमेशा आशा है कि तुम्हारे जीवन की हर इच्छा सच हो”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पवनदीप और अरुणिता तुम एक साथ कितने प्यारे लगते हो…शादी कर लो फिर जितनी चाहे उतनी म्यूजिक वीडियो बनाना”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पवनू के दिल से आशीर्वाद अरुणिता अरुदीप मैडम ..हमेशा अरुदीप जन्मों-जन्मों तक साथ रहें”.

Also Read: Rakhi Sawant Pregnant: क्या मां बनने वाली हैं राखी सावंत, प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर कही ये बात
अच्छे दोस्त हैं अरुणिता-पवनदीप

इंडियन आइडल 12 पर पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी काफी हिट रही थी. पवनदीप विजेता रहे थे, जबकि अरुणिता फर्स्ट रनर-अप रही थी. सायली कांबले शो की सेकेंड रनरअप रहीं. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बाद में एक इंटरव्यू में पवनदीप ने फाइनल के बाद अरुणिता से जो कहा था, “हमारे पास बोलने के लिए ज्यादा समय नहीं है, लेकिन मंच पर अरुणिता ने बधाई दी और कहा कि वह वास्तव में मेरे लिए खुश हैं.” हालांकि दोनों ने हमेशा से कहा है कि उनके बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों एक अच्छा रिश्ता साझा करते हैं. दोनों को सुपरस्टार सिंगर 2 में मेंटर के रूप में भी देखा गया था. यह मोहम्मद फैज थे, जिन्होंने अरुणिता की कप्तानी में शो जीता था.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel