8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Imlie Off Air: साई केतन-अद्रिजा रॉय का पॉपुलर सीरियल होगा ऑफएयर, प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म

Imlie Off Air: 4 लायंस फिल्म्स के तहत गुल खान की ओर से निर्मित, इमली का प्रीमियर 2020 में स्टार प्लस पर हुआ, जिसमें सुम्बुल तौकीर खान, गशमीर महाजनी और मयूरी देशमुख नजर आए थे. अब चार सालों के बाद ये सीरियल ऑफएयर होने जा रहा है. निर्माता गुल खान ने इसे कंफर्म किया है.

Imlie Off Air: इमली एक पॉपुलर टेलीविजन सीरीज है, जिसने पिछले कुछ वर्षों में अपनी कहानी और कैरेक्टर से दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. सीरियल ने कुछ महीनों पहले लीप लिया था. जिसके बाद साईं केतन राव और अद्रिजा रॉय मेन लीड में नजर आए. दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने लगी. दर्शकों को बांधे रखने के लिए मेकर्स ने कहानी में कई अमेजिंग ट्विस्ट और टर्न लाए. हालांकि डेली सोप टीआरपी चार्ट में अपनी जगह बनाने में विफल रहा. जिसके चलते अब मेकर्स ने इसे ऑफ एयर करने का फैसला लिया है.


ऑफएयर होगा सीरियल इमली
4 लायंस फिल्म्स के बैनर तले गुल खान की ओर से निर्मित, इमली का टेलीकास्ट 2020 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ. जिसमें सुम्बुल तौकीर खान, गशमीर महाजनी और मयूरी देशमुख मुख्य भूमिकाओं में थे. कुछ ही समय में, डेली सोप ने दिल जीत लिया और सभी चैनलों पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाले शो में से एक बन गया. दो साल तक इमली का हिस्सा रहने के बाद, गशमीर महाजनी ने शो छोड़ दिया और निर्माताओं ने फहमान खान को नए मुख्य अभिनेता आर्यन सिंह राठौड़ के रूप में पेश किया.

Also Read- Imlie: शो को अलविदा कह रहे अगस्त्य! साईं केतन राव का रोल ऐसे होगा खत्म, जानें लेटेस्ट अपडेट


निर्माता गुल खान ने इमली के ऑफएयर होने पर की बात
अब इमली चार साल तक चलने के बाद जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है. इमली के निर्माता गुल खान ने टेली चक्कर संग बात करते हुए खुलासा किया और पुष्टि की इमली वास्तव में जल्द ही समाप्त हो रहा है. हां, आपने उसे सही पढ़ा है! उन्होंने कहा, “यह एक लंबा दौर रहा है, इससे पहले कि यह और गिरे हम इसे अभी खत्म करना चाहते थे, ताकि ब्रांड का अभी भी मूल्य बना रहे.” मौजूदा रिपोर्ट्स के मुताबिक इमली अगले महीने मई में फैंस को अलविदा कह सकती हैं. हालांकि, अभी भी मेकर्स की तरफ से आखिरी एपिसोड की तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.

Also Read- असल जिंदगी में ‘गांव की छोरी’ नहीं ‘Imlie’, इन फोटोज को देखकर हो जाएगा यकीन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel